कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले मामले में फरवरी से बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार को अपने घर पहुंचे. पुलिस सिसोदिया को उनकी बीमार पत्नी से मिलवाने ले कर आई है.
#WATCH राउज़ एवेन्यू कोर्ट की अनुमति के बाद पुलिस दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को उनकी बीमार पत्नी से मिलवाने लाई। pic.twitter.com/JuV76TZrnt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2023
राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने दी थी अनुमति
शुक्रवार को राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका पर उन्हें पत्नी से मिलने जाने की अनुमति दी थी. सिसोदिया को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक घर पर रहने की अनुमति मिली थी. 26 फरवरी से जेल में बंद मनीष सिसोदिया के परिवार के लिए ये बड़ा मौका है जब दीवाली से पहले मनीष घर पर होंगे.
सिसोदिया इस साल फरवरी से हिरासत में हैं
सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने दक्षिण के शराब डीलरों के एक समूह, जिसे “साउथ ग्रुप” कहा जाता है, को फायदा पहुंचाने के लिए अब खत्म हो चुकी आबकारी नीति में बदलाव किए, जिससे नई व्यवस्था के तहत लाभ मार्जिन बढ़ाकर सरकारी खजाने को नुकसान हुआ.
आम आदमी पार्टी (आप) नेता सिसोदिया इस साल फरवरी से हिरासत में हैं और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दोनों उनकी जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-PM Modi के लिखे गीत को मिला Grammy Awards, “अबंडेंस इन मिलेट्स” ने जीता पुरस्कार