गणपति विसर्जन के दौरान उद्धव ठाकरे समर्थक और एकनाथ समर्थक शिवसैनिकों के बीच हुई आपसी झड़प में गिरफ्तार उद्धव समर्थक शिसैनिकों के पुलिस ने छोड़ा.
कल रात हुई झड़प के बाद दादर पुलिस स्टेशन में दोनो गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज कराया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उद्धव गुट के पांच शिनसैनिकों के गिरफ्तार किया था.झड़प को लेकर उद्धव ठाकरे गुट ने शिंदे गुट के विधायक सदा सनवरकर पर झगड़े के बीच फायरिंग का आरोप लगाया था. पुलिस के सूत्रो के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक झड़प के बीच विधायक सदा सनवरकर ने फायरिंग की थी.पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस कंपाउंड में भी एक राउंड गोली चली थी.आर्म्स एक्ट के तहत इस पर कार्रवाई की जायेगी.
आपस में भिड़े शिवसैनिक,उद्धव और शिंदे गुट ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराया FIR