लखनऊ :Yogi Cabinet Meeting आज रामनगरी अयोध्या में योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट बैठक करेंगे.ये बैठक 9 नवंबर को इसलिए रखी क्योंकि ये राम मंदिर फैसले में अहम तारीख रही है. दरअसल अयोध्या में 9 नवंबर 1989 को श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास हुआ था.सर्वोच्च न्यायालय में सालों तक चले राम जन्म भूमि विवाद का फैसला भी 9 नवंर 2019 को ही श्रीरामलला के पक्ष में आया था.इसलिए योगी जी ने आज की तारीख को ही बैठक के रूप में चुना.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे अयोध्या के रामकथा पार्क पहुंचेंगे.उनके साथ मंत्रिमंडल के सदस्य हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद श्री राम जन्मभूमि परिसर का पूजन एवं श्री रामलला विराजमान मंदिर में दर्शन एवं पूजन का कार्यक्रम होगा.इसके ही साथ सरकार के मंत्री दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा भी लेंगे.
Yogi Cabinet Meeting में मुख्य रहेगा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का एजेंडा
कैबिनेट बैठक में सरकार के दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे.मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र के साथ सभी प्रमुख विभागों के अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव भी उपस्थित रहेंगे. पुलिस महानिदेशक विजय कुमार और निदेशक सूचना शिशिर भी मौजूद रहेंगे.सूचना निदेशक भी अयोध्या में मौजूद रहेंगे.योगी जी ने इसी तरह साल 2019 में कुंभ मेला के दौरान प्रयागराज में मंत्रिपरिषद की बैठक की थी. इसके अलावा वाराणसी में भी कैबिनेट बैठक हो चुकी है.इसके साथ ही विधानमंडल का शीतकालीन सत्र का 28 नवंबर से आयोजन किया जा सकता है.
इस बैठक में कई प्रस्ताव भी पेश होंगे
चार से पांच दिन के इस सत्र में सरकार अनुपूरक बजट पेश करने के साथ अन्य कई विधेयक भी पेश करेगी.कई धार्मिक स्थलों के जरिये धर्म और संस्कृति को बढ़ावा देने वाले प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. अयोध्या जी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के गठन को मंजूरी मिलेगी.सरकार हर साल होने वाले मकर संक्रांति और बसंत पंचमी मेले के साथ प्रांतीय धार्मिक मेलों को भी मंजूरी मिलेगी. इन मेलों की व्यवस्था में होने वाले खर्च को सरकार वहन करेगी.लोकसभा चुनाव को देखते हुए रामनगरी से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे को मुख्य बिंदु के रूप में रखा जायेगा.