Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण में एक रहत भरी खबर सामने आ रही है. दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए नोएडा में एंटी स्मॉग टावर बेहतरीन काम कर रहा है. इसी के जरिए आस पास के इलाकों में AQI कम हो रहा है.

दिल्ली के प्रदूषण से लोगों का बुरा हाल है. पूरी दिल्ली की हवा जहरीली हो चुकी है और लोग इस हवा में सांस लेने के लिए मजबूर हैं. AQI लगातार 400 के पार बना हुआ है. सरकार के द्वारा जितने भी कदम उठाये गए हैं वो सारे असफल होते नज़र आ रहे हैं. हालांकि नोएडा में बने एंटी स्मॉग टावर ने प्रदूषण को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसको DND के पास लगाया गया है जिसकी वजह से प्रदूषण को कम करने में मदद मिल रही है.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए एंटी स्मॉग टावर काफी अच्छा काम कर रहा है. इसकी ऊंचाई 20 मीटर है. इसे साल 2021 में नोएडा प्राधिकरण और भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक ज़िम्मेदारी के तहत बनाया गया था और ये वर्तमान में भी अच्छे से काम कर रहा है.
टावर के 2 – 4 किमी के दायरे के दो प्रदूषण नियंत्रण केन्द्रों के आंकड़ों के मुताबिक, यहां दिल्ली के अन्य क्षेत्रों और नोएडा के बाकी हिस्सों की तुलना में AQI में भारी गिरावट आयी है. यमुना नदी के पार दिल्ली क्षेत्र में यह स्तर काफी ज्यादा है. वहीं एंटी स्मॉग टावर के पास के दो AQI केंद्रों ने प्रदूषण का स्तर ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया है, जो पड़ोसी केंद्रों की तुलना में 50-100 अंक कम है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक लाख से अधिक वाहन चालक रोजाना DND फ्लाईओवर का उपयोग करते हैं. ऐसे में यह एंटी स्मॉग टावर फ्लाईओवर और हाईवे जंक्शन पर वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए रखा गया है.