अलीगढ़: यूपी एटीएम ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में चापा मार दो आतंक के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दो छात्र अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारीक के आतंकी संगठन आईएस के जुड़े होने के सबूत मिले थे. तभी से ये दोनों ATS की रेडार पर आ गए. एटीएस ने उनकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया गया. और पिर छापा मार गिरफ्तार किया. एटीएस ने अब्दुल्ला और माज को कोर्ट में पेश कर छह दिन की पुलिस कस्टडी मांगी जो कोर्ट ने दे दी.
Aligarh Muslim University के छात्रों से मिले ये सामान
यूपी एटीएस ने बताया कि दोनों आतंकियों के पास से प्रिंटेड साहित्य, आईएसआईएस के प्रोपेगेंडा से भरी पेन ड्राइव के साथ और भी कई सामान बरामद हुए. इसके अलावा उनके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से देश-विरोधी और आतंकी विचारधारा के ग्रुप से जुड़े होने के सबूत भी मिले है. इसमें आईएस के साथ ही ‘अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट’ का भी साहित्य शामिल है. बताया जा रहा है इनका मक़सद यूपी में बड़ी घटना को अंजाम देना था. युवाओं में जिहादी सोच पैदा कर ये अपने एजेंडा अंजाम देना चाहते थे. ATS ने इन्हें सेल्फ रेडिकलाइज्ड (स्वयं कट्टरपंथी) बताया. ये दोनों अपने हैंडलर्स के निर्देश पर यूपी को दहलाने की फिराक में थे.
दीपावली से पहले यूपी एटीएस की कार्रवाई ने एक बार फिर एएमयू Aligarh Muslim University को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. लेकिन ये पहला मामला नहीं है, जब एएमयू के छात्र यहां पनाह लेकर आतंकी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा हो.
ये भी पढ़ें-Congress की दिग्गज नेता Kumari Shailja पर लगा छत्तीसगढ़ चुनाव में टिकट बेचने का गंभीर आरोप