Sunday, December 22, 2024

क्वीन एलीजाबेथ-2 के बाद प्रिंस ऑफ वेल्स बने ब्रिटेन के नये सम्राट,जेम्स पैलेस में हुई ताजपोशी

96 साल की उम्र में क्वीन एलिजाबेथ-2 के निधन के बाद 73 साल के प्रिंस ऑफ वेल्स चार्ल्स-3 को ब्रिटेन का सम्राट बना दिया गया है. शनिवार की सुबह एक कार्यक्रम में उनकी ताजपोश की गई. किंग चार्ल्स-3 क्वीन एलिजाबेथ के सबसे बड़े बेटे हैं.

आमतौर पर शाही परिवार के सभी कार्यक्रम महल के अंदर खास लोगों के बीच ही होते हैं, लेकिन इसबार शाही परिवार ने पुरानी पंरपराओं  को तोड़ते हुए ताजपोशी के कार्यक्रम का टीवी पर सीधा प्रसारण किया. समारोह में किंग चार्ल्स अपनी पत्नी कैमिला औऱ उत्तराधिकारी प्रिंस विलियम के साथ शामिल हुए.अब प्रिस विलियम नये प्रिंस ऑफ वेल्स हैं. शाही परंपरा के मुताबिक ब्रिटेन के भावी राजा को प्रिंस ऑफ वेल्स की उपाधि जाती है.

नये सम्राट की ताजपोशी के समय ब्रिटेन की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस समेत संसद के सदस्य भी मौजूद रहे.

राजा बनने के बाद किंग चार्लस ने अपने संबोधन में कहा कि –मेरी प्यारी मां के निधन की घोषणा करना मेरे लिए दुखद कर्तव्य है, मुझे मालूम है कि मेरी इस अपूरणीय क्षति में आप लोग मुझसे कितनी सहानुभूति रखते हैं. मैं अपनी मां से मिली प्रेरणा से हमेशा प्रोत्साहित रहा हूं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news