मनोरंजन डेस्क : हाल ही में salaar :Part -1 ceasefire का टीज़र आउट हो चुका है. जिसे देखकर लोगों के अंदर उत्साह नजर आ रहा है. यह फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से है. इस फिल्म के अंदर भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. सोशल मीडिया पर इस फिल्म का ट्रेंड भी शुरू कर दिया गया है,जो वायरल हो रहा है. यह भी बताया जा रहा है कि इस फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही दर्शकों के बीच रिलीज़ कर दिया जायेगा. इस फिल्म में कई कलाकारों का महत्वपूर्ण रोल में हैं.
कब रिलीज़ होगा salaar :Part -1 ceasefire का ट्रेलर
आपको बता दे की salaar :Part -1 ceasefire फिल्म में निर्देशक प्रशांत निल और सुपरस्टार प्रभास दोनों साथ में नजर आएंगे. जिसकी वजह से दोनों के फैंस में क्रेज दिखाई दे रहा है. फैंस का कहना है कि टीज़र इतना जबर्दस्त है तो ट्रेलर और फिल्म कितनी जबरजस्त होगी. आपको बता दें कि इस साल के नवंबर या दिसंबर में दो फिल्मों का ट्रेलर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होगा जो शारुख खान की फिल्म डंकी और प्रशांत नील – प्रभाष की फिल्म सालार है. जो क्रिसमस पर रिलीज़ होगी. इस फिल्म को क्रिसमस पर ही क्यों रिलीज़ किया जा रहा है इसका कारण यह बताया गया है कि केजीएफ 1 भी क्रिसमस पर ही रिलीज़ किया गया था जिसे लोगों ने काफी एन्जॉय किया था.
यह फिल्म बेहद ही चर्चा मैं हैं और अब सोशल मीडिया पर भी #50daysToSalaarceasefire ट्रेंड शुरू कर दिया है. लोगों के अंदर उत्साह देख कर लगता है कि यह फिल्म सुपरहिट जाएगी. इस फिल्म में प्रशांत नील और प्रभाश के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन ,श्रुत्ति हासन ,जगपति बाबू भी शामिल हैं.