Monday, December 23, 2024

Delhi Air Pollution- गंभीर श्रेणी में बनी हुई है दिल्ली की हवा, सीएम केजरीवाल ने ली प्रदूषण पर उच्च स्तरीय बैठक

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR)-इंडिया के अनुसार, दिल्ली में सोमवार सुबह एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी रही. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली और उसके आसपास कई इलाकों नोएडा गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी AQI ‘400’ रेंज में दर्ज किया गया है.

अरविंद केजरीवाल ने की प्रदूषण पर बैठक की अध्यक्षता

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.


इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए हॉटस्पॉट इलाकों में पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है.

50 प्रतिशत सरकारी कर्मचारी करेंगे घर से काम

SAFAR के अनुसार, दिल्ली में सोमवार सुबह कुल मिलाकर औसत AQI 471 दर्ज किया गया.

वहीं प्रदूषण नियंत्रण योजना के अंतिम चरण को लागू करते हुए राज्य सरकार ने अगले आदेश तक 50% सरकारी कर्मचारियों के लिए ‘घर से काम’ करने की नीति की घोषणा की. साथ की प्रथमिक स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का भी फैसला किया गया है.

गोपाल राय ने लिखा केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव को पत्र लिखकर आग्रह किया कि दिवाली से पहले वायु की गुणवत्ता और खराब होने की आशंका के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस VI-अनुरूप वाहनों को अनुमति दी जाए.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, 27 अक्टूबर के बाद से दिल्ली के में AQI 200 अंक से ज्यादा बढ़ा है. 12 नवंबर, 2021 को 471 के पिछले उच्च स्तर के बाद से सबसे खराब वायु गुणवत्ता 3 नवंबर को दर्ज की गई थी, जिसके बाद से लेकिन हवा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Bihar Assembly winter Session: गाजा में मारे जा रहे लोगों को श्रद्धांजलि देने की मांग पर विधानसभा में हंगामा, सदन की बैठक कल तक स्थगित

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news