Tuesday, January 27, 2026

Bihar Crime: दरभंगा में बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीट के हत्या, लूटपाट के इरादे से घर में घुसे थे बदमाश

गुरुवार को दरभंगा में लूट के दौरान एक शख्स की हत्या किए जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, 6 की संख्या में आए अपराधियों को जब वृद्ध मकान मालिक ने रोकना चाहा तो उन्होंने उसे बांधकर इतना पीटा की उसकी मौके पर मौत हो गई. जबकि घटना में उनकी पत्नी घायल है.

कब और कहा हुई घटना

घटना गुरुवार देर‌ रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है. जिले के लक्ष्मी सागर स्थित सरस्वती विहार की बैंकर्स कॉलोनी में जितेश मिश्रा नामक शख्स के घर अपराधियों ने हमला बोला. अपराधी 6 की संख्या में आए थे. उन्होंने घर के मालिक को बंधक बनाया और हाथ पैर बांध के खूब पिटाई की. बताया जा रहा है कि बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे थे.
नाराज परिजनों ने शव का‌ पोस्मार्टम नहीं कराने पर अड़े है. घर में मातम का माहौल है. पुलिस घटनास्थल पर तफतीश कर रही है. पुलिस का कहना है कि बदमाश लूटपाट के मकसद से घर में घुसे थे

ये भी पढ़ें-IIT BHU protest: छात्रा से छेड़छाड़ पर प्रियंका गांधी ने पूछा- प्रधानमंत्री जी के निर्वाचन-क्षेत्र में एक छात्रा का निर्भय होकर पैदल चलना क्या अब संभव नहीं?

Latest news

Related news