Saturday, February 8, 2025

Tejashwi Yadav: जिन्होंने नौकरी के लिए वोट दिया उन्हें नौकरी मिल गई, जो हिंदू मुस्लिम पर वोट दिए उन्हें बेरोजगारी, गरीबी और बुलडोजर-तेजस्वी यादव

गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में हुए ऐतिहासिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तकरीबन 1 लाख 20 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को सौंपा. सीएम के साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपाने का काम किया. कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने अपने चहेते अधिकारी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की जमकर तारीफ की. नीतीश ने कहा, वह कितना अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इनके खिलाफ अल बल बोलते हैं. देश के सभी राज्यों से लोग शिक्षक बनने आए तो यह खुशी की बात है न, बिहार की छवि बदली है.

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के लिए बजवाई तालियां

वहीं तेजस्वी यादव ने अपने भाषण से सारा मजमा लूट लिया. गांधी मैदान में मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस क्षण का इंतजार था,जिसके आप लोग हकदार थे, जो हम लोगों ने वादा किया था, वो हक आखिरकार आप लोगों को मिल गई.. तेजस्वी यादव ने मौजूद शिक्षकों को कहा की इस ऐतिहासिक क्षण के लिए, ऐतिहासिक नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तालियां बजाकर आप लोग धन्यवाद दें.

हम लोग कलम बांटने का काम कर रहे है, कुछ लोग तलवार बांटते हैं-तेजस्वी

वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि तालिया की गूंज इतनी जबरदस्त होनी चाहिए कि उस सरकार तक सुनाई दे जो रोजगार की बात नहीं सिर्फ हिंदू मुस्लिम की बात करती है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग कलम बांटने का काम कर रहे है, कुछ लोग तलवार बांटते हैं. तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा जो लोग नौकरी के नाम पर वोट किए उन्हें आज नौकरी मिल गई, लेकिन जो लोग हिंदू मुस्लिम के नाम पर वोट किए उन्हें आज बेरोजगारी मिली है, गरीबी मिली है और बुलडोजर मिला है.

केंद्र सरकार को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह

तेजस्वी यादव केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए कहा की सभी सरकार को सकारात्मक राजनीति करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उन लोगों को भी निराश होने की जरूरत नहीं है जिनको नौकरी अभी तक नहीं मिली है. क्योंकि बिहार सरकार की ओर में रोजगार देने का सिलसिला जारी रहेगा.

चट फट और झट वाली सरकार है-तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चट फट और झट वाली सरकार है, चट से फॉर्म भरिए,फट से परीक्षा दीजिए और झट से नौकरी लीजिए.

इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्री विजय चौधरी, विजेंद्र यादव,शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव, अशोक चौधरी सहित तमाम संबंधित आलाधिकारी मंच पर मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-Mahua Moitra: ‘गंदे, अनैतिक सवाल’ पूछने का आरोप लगा महुआ मोइत्रा समेत विपक्षी सांसदों ने एथिक्स पैनल से किया वॉक आउट

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news