मुंबई : कंगना रनौत की फिल्म ‘tejas’ रिलीज़ होते ही उसके कुछ ख़ास रिव्यु नज़र नहीं आ रहे है. कंगना रनौत की फिल्म जितनी चर्चा में थी उतनी ज्यादा खास दर्शको को पसंद नहीं आ रही है. तेजस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी ज्यादा ख़ास नज़र नहीं आ रहा है. बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की बैक टू बैक फिल्म फ्लॉप हो चुकी है. तेजस फिल्म का ज्यादा बुरा हाल है. कंगना रनौत की फ्लॉप फिल्मो की वजह से लोग उनके साथ काम करने से डर रहे है.

बता दे कंगना रनौत की ‘तेजस’ फिल्म को रिलीज़ हुए 5 दिन हो गए है, फिल्म का कुछ ख़ास रिस्पांस नज़र नहीं आ रहा है. इस फिल्म में 60 करोड़ लगे है, लेकिन फिल्म 10 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पा रही है. ऐसे में तेजस फिल्म के प्रोडूसर रोनी स्क्रूवाला काफी ज्यादा परेशान है और उसके चलते उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है. खबर आ रही है कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘पिप्पा’ थिएटर में रिलीज़ होने से कैंसल कर दी है. रोनी स्क्रूवाला प्रोडूसर की फिल्म ‘पिप्पा’ में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर मुख्य किरदार में है.
‘tejas’ फिल्म के बाद अब ‘पिप्पा’ फिल्म नहीं होगी रिलीज़
इस खबर के जरिए आप ये तो समझ ही चुके है कि केसे एक नाकामयाब फिल्म दूसरी फिल्म पर असर डालती है, ये हमे ‘पिप्पा’ फिल्म से जानने को मिला. आपको बता दे कि ईशान खट्टर की फिल्म ‘पिप्पा’ चर्चा में चल रही थी, लेकिन थिएटर रिलीज़ कैंसल होने से सब ख़त्म होते हुए नज़र आ रहा है. अब ईशान खट्टर की फिल्म पिप्पा ओटीटी पर रिलीज़ होगी. इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ करने से भी घाटा हो रहा है. फिल्म का बजट 75 करोड़ है लेकिन ओटीटी फिल्म के राइट्स 75 करोड़ से भी कम पैसा प्रोडूसर को मिला है. जिस तरह तेजस का हाल हुआ है उस डर से फिल्म के प्रोडूसर रोनी स्क्रूवाला घाटे का सौदा कर रहे है.