सोमवार को आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय के भेजे समन पर केंद्र सरकार की आलोचना की. शनिवार को ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल को उत्पाद शुल्क नीति मामले में पूछताछ के लिए 2 नवंबर को उसके सामने पेश होने को कहा है.
आप को खत्म करने के लिए बनाया झूठा मामला- सौरभ भारद्वाज
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो संदेश में आरोप लगाया कि केंद्र आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश कर रही है. ईडी के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजे जाने पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है, “खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार की ईडी ने दिल्ली के सीएम को समन भेजा है, इससे यह साफ हो जाता है कि केंद्र का एक ही मकसद है कि किसी तरह आप को खत्म कर दिया जाए। वे नहीं जा रहे हैं.” उन्होंने कहा, ”मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने और आप को खत्म करने के लिए झूठा मामला बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई.”
खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार की ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी को समन भेजा है, इससे साफ हो जाता है कि केंद्र सरकार का एक ही मकसद है कि किसी तरह @AamAadmiParty को खत्म किया जाए और इसके लिए वे कोई कसर नहीं छोड़ रहे । pic.twitter.com/S02LgbFobD
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 30, 2023
बीजेपी आप और पंजाब और दिल्ली में सरकार के किए जा रहे कार्यों से डरी हुई है- आतिशी
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी आप संयोजक को समन को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”बीजेपी आप और पंजाब और दिल्ली में सरकार के किए जा रहे कार्यों से डरी हुई है…इसलिए, वे आप नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने और उन्हें जेल भेजने की कोशिश कर रहे हैं. वे पार्टी ख़त्म करना चाहते हैं”,
भाजपा को AAP से डर लगता है।
इस साज़िश के तहत अब 2 नवंबर को @ArvindKejriwal को ED ने Summon किया है। झूठा केस लगाकर Arrest करने की साज़िश है ED की।
मैं BJP को बता दूँ, हम Jail जाने से नहीं डरते। भारत के आम आदमी के लिए काम करते रहेंगे।
– @AtishiAAP pic.twitter.com/qCCGlavlcr
— AAP (@AamAadmiParty) October 30, 2023
केजरिवाल से पहले सीबीआई कर चुकी है पूछताछ
यह पहली बार है कि वित्तीय अपराध जांच एजेंसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया है. इस साल अप्रैल में, केजरीवाल से भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश की जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की थी.
मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले ही जेल में हैं
केंद्रीय एजेंसियों सीबीआई और ईडी ने अब खत्म हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति के संबंध में आप पर शिकंजा कस दिया है. मामले के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को पहले फरवरी में सीबीआई ने और बाद में मार्च में ईडी ने गिरफ्तार किया था. ताजा घटनाक्रम में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है.
4 अक्टूबर को, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत गिरफ्तार किया था. वह 10 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं.
ये भी पढ़ें-Apple iPhone Alert: थरूर, महुआ, येचुरी, अन्य को Apple ने दी फ़ोन पर हो रहे राज्य-प्रायोजित हमले की चेतावनी