यूपी जेडीयू नेताओं से मिले Nitish Kumar, क्या फूलपुर से 2024 लोकसभा लड़ने की तैयारी हुई शुरु ?

0
193
NITISH KUMAR AND UP JDU LEADER MEETING
NITISH KUMAR AND UP JDU LEADER MEETING

पटना :  बिहार सीएम नीतीश कुमार Nitish Kumar लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट गये हैं. इस कयास को आज हवा मिली कि नीतीश कुमार Nitish Kumar आगामी लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश के फूलपुर से लड़ सकते हैं.

UP JDU NITISH KUMAR
UP JDU NITISH KUMAR

Nitish Kumar की यूपी जेडीयू नेताओं के साथ बैठक

इस सिलसिले में आज सीएम नीतीश कुमार ने पटना में अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग पर उत्तर प्रदेश के जनता दल यूनाइटेड नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में उत्तर प्रदेश से नेताओं के अलावा अपनादल बलिहारी के नेता भी शामिल हुए.    इस बैठक में के बारे में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नेताओं ने नीतीश कुमार से उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने का आग्रह किया. साथ ही ये भी कहा कि सीएम नीतीश कुमार अगले तीन महीने तक यूपी में चुनाव प्रचार करें.

यूपी में कहीं से लड़ें जीतेंगे नीतीश कुमार तो जीतेंदे

उत्तर प्रदेश के फूलपुर से आये नेताओं ने नीतीश कुमार से कहा कि वो फूलपुर से चुनाव लड़े . देश के कई प्रधानमंत्री यहां से चुनाव लड़कर पद पर पहुंचे हैं. इन नेताओं ने नीतीश कुमार को भावी प्रधानमंत्री भी बताया. नेताओं ने कहा कि पूरा देश उनकी तऱफ देख रहा है.ऐसे में उन्हें फूलपुर से चुनाव लड़ना चाहिये.उत्तर प्रदेश जेदयू अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल ने सीएम नीतीश कुमार को भरोसा दिलाया कि फूलपुर के अलावा भी अगर वो प्रदेश के किसी भी जगह से 2024 में चुनाव लड़ें तो जीतेंगे.

 पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए हुई बैठक

वहीं इस बैठक के लेकर बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ये बैठक सीएम नीतीश कुमार ने ये पार्टी संगठन को  मजबूत करने के इरादे से किया था. श्रवण कुमार ने नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने के मामले में कहा कि इसका फैसला पार्टी की उत्तर प्रदेश यूनिट ही करेगी. नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव लड़े या ना लड़ें ये उत्तर प्रदेश इकाई की तरफ से ही आयेगा. वहीं उत्तर प्रदेश के जदयू अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी पूरी तरह से तैयार है.