Friday, October 10, 2025

बेगुसराय हिंसा पर Giriraj Singh की चेतावनी-एक एक पाई का होगा हिसाब !

- Advertisement -

बेगूसराय के बलिया में बुधवार की रात मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प और हिंसा के बाद इलाके में अब हालात सामान्य है लेकिन इलाके के सासंद Giriraj Singh ने एक बार फिर से माहौल को गर्मा दिया है.

Giriraj Singh की खुली चेतावनी

केंद्रीय मंत्री और बेगुसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने आज दिन में हिंसाग्रस्त इलाके बलिया का दौरा किया और जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करने के दौरान गिरिराज सिंह Giriraj Singh ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इलाके में ऐसे ही हिंदुओं पर प्रहार होते रहे तो हिंदु भी कोई हाथ में चूड़ी नहीं बल्कि कंगन पहन कर रखा है, यानी जवाब देने से पीछे नहीं हटेंगे. गिरीराज सिंह Giriraj Singh ने इलाके के दूसरे समुदाय के लोगों को सीधे सीधे चेतावनी देते हुए कहा कि हमने भी चूड़ी नहीं पहन रखी है.

बुधवार की शाम को मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस पर छत से ईंट फेंके जाने की वजह से बवाल हो गया.  थोड़ी ही देर में मामले ने गंभीर रुप ले लिया . दो समुदायों के बीच भड़के तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी .

घटना बेगुसराय  के बलिया नगर क्षेत्र के छोटी बलिया मिसिकार टोला के पास की है. आरोप है कि बुधवार को यहां दूर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक समुदाय की महिला ने प्रतिमा के आगे छत के ऊपर से चार पांच ईंट गिरा दी .  इसके बाद ही माहौल तनावपूर्ण बन गया. विसर्जन में शामिल युवााओं ने ईंट गिराने का विरोध किया. लोगों ने सड़क पर आग लगाकर कर  विरोध-प्रदर्शन शुरु कर दिया.  घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ रोहित कुमार, डीएसपी विनय कुमार राय, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था के बीच माहौल को संभालने का प्रयास किया. हालांकि, विरोध कर रहे लोग पुलिस के समझाने पर नहीं माने और हंगामा बढ़ गया. हंगामा बढ़ने की सूचना पाकर बेगूसराय डीएम रौशन कुशवाहा, एसपी योगेंद्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए.  उन्होंने लोगों से पीछे हटने की अपील भी की. इसके बाद लोगों के वहं से ना हटने पर लाठीचार्ज कर दिया .

नीतीश कुमार पर भड़के गिरिराज सिंह

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हंगामें पर केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया . गिरिराज सिंह ने कहा,’मैं अभी भी आरोप लगा रहा हूं कि पत्थरबाजी की गई. बलिया में हिन्दुओं ने तजिया पर कभी पत्थरबाजी नहीं की. जिस प्रकार से प्रतिमा पर पत्थर फेंके गए, उसे लेकर मैंने एसपी से बात की है.’ उन्होंने कहा, नीतीश कुमार की यही इच्छा है कि मूर्ति पूजा बंद कर दें. आप जातियों में बांट सकते हैं लेकिन समय आने पर हिसाब देना होगा.

सीएम नीतीश कुमार पर भड़के सांसद गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के इशारे पर ये सब बवाल हो रहा है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या हिंदू बेगूसराय में रहना छोड़ दें, पलायन कर जाएं. देवी देवताओं की पूजा छोड़ दें. गिरिराज सिंह ने चेताया कि आनेवाले समय में एक एक पाई का हिसाब होगा.बता दें कि मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान बेगुसराय में दो समुदायों में बुधवार को हिंसक झड़प हुई. भीड़ ने कई गाड़ियों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया. इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कई पुलिसकर्मियों के भी हिंसा में घायल होने की खबर है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news