Friday, September 19, 2025

Harish Rawat: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकराई, चेकअप के बाद हुए डिस्चार्ज

- Advertisement -

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत की कार मंगलवार देर रात हलद्वानी से उधम सिंह नगर के काशीपुर जाते समय डिवाइडर से टकरा गई. एक्स पर किए एक पोस्ट में, रावत ने कहा कि टक्कर के बाद उन्हें हल्के झटके महसूस हुए, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरों से जांच कराई.

हरीश रावत ने दी अपनी सलामती की खबर

रावत ने लिखा, “हल्द्वानी से काशीपुर को आते वक्त बाजपुर में मेरी गाड़ी थोड़ा सा डिवाइडर से टकरा गई तो थोड़े हल्के-फुल्के झटके लगे हैं, तो उसके लिए हॉस्पिटल में चेकअप करवाया और डॉक्टर्स ने सब ठीक बताया है और डिस्चार्ज कर दिया है. ”
उन्होंने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, “सोशल मीडिया में कुछ दोस्तों ने डाला है तो उससे कुछ लोग चिंतित होंगे, कोई चिंता की आवश्यकता नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं और मेरे सहयोगी भी सब ठीक हैं.”

पहले आई थी गंभीर चोट लगने की खबर

दुर्घटना के कारण उनके सीने में चोट लगने की खबरें थीं और रावत के साथ यात्रा कर रहे उनके निजी सुरक्षा अधिकारी और अन्य सहयोगियों को भी चोटें आईं.

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, घटना रात 12:15 बजे हुई, जिसमें रावत को गंभीर चोटें आईं, जबकि उनके ड्राइवर और गनर बाल-बाल बच गए. सीने में दर्द की शिकायत के बाद रावत को अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें- RSS Dussehra rally: आरएसएस प्रमुख को आई मणिपुर की याद, पूछा-क्या सीमा पार के…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news