नई दिल्ली : शौर्य और साहस का त्योहार विजयादशमी के मौके पर अपने घर परिवार से दूर रहकर जो सैनिकों हमारी सरहदों की रक्षा करते हैं , उन सैनिकों से मिलने और त्योहार मनाने देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अरुणाचल के तवांग पहुंचे यहां उन्होने LAC पर तैनात जवानों से मुलाकात की और उनके शौर्य साहस प्रतिबद्धता की सराहना की.
रक्षामंत्री Rajnath Singh ने LAC पर जवानों का बढ़ाया उत्साह
त्योहार के मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देश के वीर जवानों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. हमारे देश के जवान धर्मिकता और विजयादशमी के त्योहार के जीवीत प्रमाण है.
रक्षा मंत्री ने तवांग में LAC पर चौकियों का दौरा किया और फॉरवर्ड पोस्ट पर सेना की तैनाती की जायजा भी लिया. इस मौके पर सेना प्रमुख मनोज पांडे भी रक्षा मंत्री के साथ रहे.
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh interacts with Army personnel deployed in service of the nation at the India-China border at Bum La, Arunachal Pradesh pic.twitter.com/sokuCC9c63
— ANI (@ANI) October 24, 2023
सशस्त्र बल देश की शान है, हमें गर्व है- Rajnath Singh,रक्षा मंत्री
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एलएसी पर तैनात जवानों से बातचीत की और सेना के अदम्य साहस , अडिग भावना और देश के प्रति अटूट निष्ठा के प्रति आभार जताया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आप हमारे देश के वो जवान हैं जो कठिन परिस्थितियों में देश की सीमा की सुरक्षा के लिए डटे रहते हैं. मुश्किल हालात में भी हरदम चौकन्ने होकर तैनात रहते है ताकि देश की सीमायें सुरक्षित रहें. अपने सशस्त्र सुरक्षा बलों पर देश को गर्व है और पूरा देश सुरक्षा बलों के साथ है.
LAC पर रक्षामंत्री Rajnath Singh की शस्त्र पूजा
दशहरा जैसे त्योहार जो बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है, इस मौके पर राजनाथ सिंह का तवांग जाना ये बताता है कि भारत अपनी सीमाओं के लेकर सजग है और अगर किसी की बुरी नजर पड़ती है तो उसका मुंहतोड़ जवाब देने में भी सक्षम है .
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh interacts with jawans in Tawang, Arunachal Pradesh. He is celebrating #VijayaDashami with them here. pic.twitter.com/owjC9AY7EL
— ANI (@ANI) October 24, 2023
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तवांग में शस्त्र पूजा करके ये जता दिया कि भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अगर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है तो भारत उसे माकूल जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा.
राजनाथ सिंह ने तवांग में फार्वर्ड पोस्ट पर जवानों के साथ दशहरा मनाया. इस मौके पर सेना प्रमुख मनोज पांडे भी रक्षा मंत्री के साथ रहे. रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख ने LAC की चौकियों का जायजा लिया और वहां सैनिकों की मुस्तैदी और साहस के साथ दुश्मन का सामना कर रहे सैनिकों की सरहाना की.
ये भी पढ़ें :-
Dussehra 2023: देशभर में बिखरे उत्सव के रंग, सुबह में खेला गया सिंदूर और हुई शस्त्रों की पूजा, तो शाम को होगा रावण दहन
तकतवर देश के रुप में है भारत की पहचान- Rajnath Singh
तवांग के बुम-ला समेत कई चौकियों का जायजा लेने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिकों के साथ बातचीत में कहा कि वर्तमान परिदृश्य में भारत मजबूत स्थित में है फिर भी वैश्विक परिदृश्य में अपने सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है.सरकार रक्षा उपकरणों के स्वदेशी उतपादन के लिए तमाम कोशिशें कर रही है, ताकि अपने देश का सैन्य कौशल मजबूत रह सके.
रक्षामंत्री ने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों का शौर्य और अडिग प्रतिबद्धता भारत के बढते कद के कारणों में से एक है. हमारा आर्थिक रुप से सक्षम होना भी भारत की छवि को मजबूत करता है. रक्षामंत्री ने कहा कि ये तब तक नहीं हो सकता था जब तक कि देश के सीमा की रक्षा प्रभावी ढंग से नहीं होती.