मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बटवारे को लेकर हुए विवाद और उसके बाद कांग्रेस के खिलाफ एक के बाद एक आए अखिलेश यादव के बयानों के बीच अब लखनऊ में एसपी कार्यालय के बाहर एक होर्डिंग सामने आया।
इस होर्डिंग में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को भारत का ‘भावी प्रधान मंत्री’ बताया गया है. इस पोस्टर के लगने से एक बार फिर विपक्षी इंडिया गुट के दो प्रमुख सदस्यों, कांग्रेस और एसपी के बीच चल रही तनाव फिर से सुर्खियों में आ गया.
#WATCH उत्तर प्रदेश | लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को ‘भावी प्रधानमंत्री’ बताते हुए एक होर्डिंग लगाया गया। यह होर्डिंग कथित तौर पर फखरुल हसन चांद द्वारा लगाया गया है। pic.twitter.com/1Idsbo3mAE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2023
1 जुलाई को होता है अखिलेश का जन्मदिन
एसपी प्रमुख को जन्मदिन की बधाई देने वाला यह पोस्टर पार्टी प्रवक्ता फखरुल हसन ‘चांद’ ने लगाया है. मज़ें की बात ये है कि अखिलेश यादव का जन्मदिन 1 जुलाई को होता है. फिर एसपी के प्रवक्ता को साढ़े तीन महीने बाद जन्मदिन की याद कैसे आई इश सवाल पर एसपी प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा, “अखिलेश यादव का जन्मदिन 1 जुलाई को होता है लेकिन उनके प्रति प्रेम व सम्मान जताते हुए नेता और कार्यकर्ता कई बार उनका जन्मदिन मनाते हैं… एसपी के कार्यकर्ताओं की कामना है कि अखिलेश यादव देश के प्रधानमंत्री बने और जनता की सेवा करें.”
#WATCH लखनऊ: सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा, “अखिलेश यादव का जन्मदिन 1 जुलाई को होता है लेकिन उनके प्रति प्रेम व सम्मान जताते हुए नेता और कार्यकर्ता कई बार उनका जन्मदिन मनाते हैं… सपा के कार्यकर्ताओं की कामना है कि अखिलेश यादव देश के प्रधानमंत्री बने और जनता की सेवा करें।” https://t.co/S5ZpPxIrae pic.twitter.com/Dd3B7fduPx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2023
यह गठबंधन(INDIA) चलने वाला नहीं है- ओ.पी. राजभर
एसपी-कांग्रेस के बीच हो रही जुबानी बहस जो एब पोस्टर तक पहुंच गई है पर सुभासपा प्रमुख ओ.पी. राजभर ने कहा, “यह गठबंधन(INDIA) चलने वाला नहीं है क्योंकि अलग-अलग विचारों के लोग एकत्रित हुए हैं. सब परेशान हैं, सबको सीटों की बहुत ख्वाहिश है इसी वजह से ये आपस में लड़ रहे हैं. ”
#WATCH लखनऊ: सुभासपा प्रमुख ओ.पी. राजभर ने कहा, “यह गठबंधन(INDIA) चलने वाला नहीं है क्योंकि अलग-अलग विचारों के लोग एकत्रित हुए हैं। सब परेशान हैं, सबको सीटों की बहुत ख्वाहिश है इसी वजह से ये आपस में लड़ रहे हैं। ” pic.twitter.com/rCpUbFkG3c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2023
सिर्फ राजभर ही नहीं बीजेपी भी कांग्रेस और एसपी की इस लड़ाई को बहुत दिलचस्पी के साथ देख रही है. पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि सपने देखने से कोई किसी को नहीं रोक सकता.
“एक कहावत है, ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’. सपने देखने से कोई किसी को नहीं रोक सकता. लेकिन व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार सपने देखना चाहिए. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. देश की जनता पीएम मोदी पर भरोसा रखें और देश निश्चित रूप से पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम चुनेगा.”
कोई भी किसी का पोस्टर लगा देता है, यह कोई मुद्दा नहीं है-तेजस्वी
भले ही पोस्टर लखनऊ में लगा हो लेकिन इंडिया गुट के सहयोगियों के बीच इसकी चर्चा होने लगी हैं. एसपी के अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताते हुए इस पोस्टर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “…यह कोई मुद्दा नहीं है.”
#WATCH दिल्ली: सपा द्वारा अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताते हुए पोस्टर लगाए जाने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “…यह कोई मुद्दा नहीं है।” pic.twitter.com/L3FUbZX9Z3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2023
तेजस्वी कुछ भी कहें लेकिन मध्य प्रदेश चुनाव के दौरान कांग्रेस और कमलनाथ के खेल से अखिलेश यादव नाराज़ हो बहुत हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाने को लेकर पिछले हफ्ते से जबानी जंग छिड़ी हुई है. अखिलेश यादव ने तो कांग्रेस पर समाजवादी पार्टी के साथ ‘विश्वासघात’ करने तक का आरोप लगा चुकें हैं. और ये भी पूछ चुकें है कि कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे गठबंधन चाहते हैं या नहीं
कांग्रेस पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता के माध्यम से किसी से एक संदेश मिला-अखिलेश
हलांकि 21 अक्तूबर (शनिवार) को अखिलेश ने संकेत दिया थे कि कांग्रेस नेतृत्व ने इस मुद्दे पर उनसे संपर्क किया है. अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम बताए या आगे बताए बिना कहा, “मुझे कांग्रेस पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता के माध्यम से किसी से एक संदेश मिला. अगर वह कुछ कह रहे हैं, तो मुझे उसका पालन करना होगा. उन्होंने कुछ संदेश दिया है,” “लेकिन एक बात मैं कहना चाहता हूं: अगर वे गठबंधन नहीं चाहते थे तो उन्होंने हमें क्यों बुलाया?”
आपको बता दें, अखिलेश यादव की एसपी इंडिया ब्लॉक का सदस्य है, जो 2024 के लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी से मुकाबला करने के लिए इस साल की शुरुआत में गठित 28 राजनीतिक दलों का गठबंधन है. गठबंधन ने अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का चेहरा घोषित नहीं किया है.
ये भी पढ़ें-