Tuesday, January 27, 2026

Azam Khan: ‘ हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है’, यूपी पुलिस ने एसपी नेता आज़म खान, बेटे को अलग-अलग जेलों में किया शिफ्ट

जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को एनकाउंटर का डर सता रहा है. रविवार को आज़म खान ने पत्रकारों के सामने दावा कि उत्तर प्रदेश पुलिस उन्हें मुठभेड़ में मार सकती है.

“हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है…कुछ भी हो सकता है.”-आजम खान

आज़म खान ने कहा “हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है…कुछ भी हो सकता है.” आजम खान का ये बयान रविवार सुबह तब आया जब उन्हें पुलिस रामपुर जिला सीतापुर जेल में स्थानांतरित कर रही थी.


हम कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे- उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

हलांकि आज़म खान के इतने संगीन आरोप पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सिर्फ इतना ही कहा, “हम कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे, किसी को भी कानून को हाथ में लेने की अनुमति नहीं है.”


ऐसा कुछ नहीं है- ओ.पी. राजभर

सरकार ने भले ही आज़म कान के बयान पर कुछ कहना ज़रुरी न समझा हो लेकर हाल में बीजेपी के सहयोगी बने सुभासपा प्रमुख के प्रमुख ओ.पी. राजभर ने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है. सरकार सुरक्षा की दृष्टि से ज़िले से बाहर जेल में रखती है, इसी कड़ी में उन्हें दूसरे जेल में स्थानांतरित किया गया है.”

बाप-बेटे को भेजा गया अलग-अलग जेल

आपको बता दें, 18 अक्तूबर को रामपुर की एक अदालत ने अब्दुल्ला के लिए दो जन्म प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में आजम और उनके बेटे और पत्नी को सात साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद से सभी को रामपुर जेल में रखा गया था. रविवार यानी 22 अक्तूबर को सुबह आजम खान को सरकार ने सीतापुर स्थानांतरित करने का फैसला किया. जिसके बाद उन्हें सुबह 4.50 बजे के आसपास रामपुर की जेल से बाहर निकाला गया और एक पुलिस वैन में रामपुर से 240 किमी पूर्व में सीतापुर ले जाया गया.
वहीं, उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म को भी लगभग उसी समय वहां से रामपुर से 210 किमी दक्षिण में हरदोई की जिला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था.
रामपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा, “सुरक्षा कारणों से आजम खान को सीतापुर और अब्दुल्ला को हरदोई स्थानांतरित कर दिया गया है.”

ये भी पढ़ें- #CWC2023 : न्यूजीलैंड को हराकर भारत की लगातार पांचवी जीत.अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा

Latest news

Related news