Monday, December 23, 2024

Nitish Kumar: सुशील मोदी के बयान कि, नीतीश के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद कहने पर सीएम नीतीश ने पूछा आप हैं कौन?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतीहारी में बीजेपी की तारीफ क्या कर दी कि प्रदेश बीजेपी के नेताओं को डर लगने लगा कि कही नीतीश फिर से बीजेपी का दामन न थाम ले. नतीजा ये हुआ की पहले प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और अब बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कह दिया की बीजेपी के दरवाज़े नीतीश के लिए बंद है, हलांकि प्रदेश बीजेपी के इन बयानों के जवाब में नीतीश कुमार ने जो कहा वो ऐसा था कि आप हो कौन इजाज़त देने वाले.

नीतीश का सुशाल मोदी को करारा जवाब

बीजेपी सांसद सुशील मोदी के बयान पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा, “सुशील मोदी पहले क्या थे? वे कब थे यहां… अब वे रोज़ कुछ बोलते हैं, हमें उनपर कुछ नहीं कहना… हम क्यों बोलेंगे कि हम आपके(बीजेपी) साथ आएंगे और अब बयान दे रहे हैं कि वे अनुमति नहीं देंगे. अनुमति मांग कौन रहा है?”

नीतीश कुमार कांग्रेस-आरजेडी को डराने बीजेपी में आने की बात करते हैं

असल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मोतीहारी में बीजेपी की तारीफ करने वाले बयान पर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा था, “उनके बयान का ज़्यादा मतलब नहीं है, भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है जेदयू के साथ अब भविष्य में कोई गठबंधन नहीं होगा… वे कांग्रेस और RJD को डराने के लिए यह बाते कहते हैं। वे राजद और कांग्रेस को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं कि अगर प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी नहीं दी गई तो वे भाजपा में भी जा सकते हैं… भाजपा को कोई भ्रम न8हीं है और हमें नीतीश कुमार की आवश्यकता भी नहीं है। अब नीतीश कुमार में बचा क्या है? उनके पास कोई वोट तो बचा नहीं…”


मोतीहारी में क्या बोले थे नीतीश कुमार

गुरुवार को मोतीहारी में दीक्षांत समारोह के दौरान मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि था ‘जब तक मैं जिंदा हूं, दोस्ती और रिश्ता कायम रहेगा.’ इसी कार्यक्रम में सीएम नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ भी की. जिससे बिहार में एक बार फिर राजनीतिक हलचल पैदा हो गई है. नीतीश कुमार के खुले आम पूर्व सहयोगी और अब प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के साथ फ़्लर्ट करने के कई मतलब निकाले जाने लगे थे. जिसके बाद एक के बाद एक बीजेपी नेता ये कहने लगे कि नीतीश कुमार के लिए अब बीजेपी के दरवाजे बंद हैं.

असल में पहले भी प्रदेश बीजेपी जेडीयू के साथ जाने को तैयार नहीं थी लेकिन केंद्रीय नेतृत्व की मर्जी के सामने वो कुछ नहीं कर पाई और जब जी 20 में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात हुई है तब से अफवाहों का बाजार गर्म है कि नीतीश कुमार कभी भी पाला बदल सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Akhilesh Yadav: इंडिया गठबंधन पर छाए संकट के बादल, एमपी में सीट नहीं मिलने…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news