Friday, January 16, 2026

Singham 3 First Look : मिलिए शक्ति शेट्टी से जो है ‘सबसे क्रूर, हिंसक अधिकारी’

रोहित शेट्टी की सिंघम 3 आखिरकार फ्लोर पर आ गई है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अजय देवगन और अक्षय कुमार, महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. सिंघम सीरीज़ की इस तीसरी फिल्म का प्रशंसक बेसब्री से सिनेमाघरों में फिल्म के आने का इंतजार कर रहे हैं. हालाँकि यह फ़िल्म अगले साल तक रिलीज़ नहीं होगी.

नवरात्र के पहले दिन दिखी शक्ति शेट्टी की झलक

वहीं नवरात्र के पहले दिन निर्देशक रोहित शेट्टी ने इस फिल्म की एक झलक लोगों के साथ शेयर की. रोहित ने फिल्म से दीपिका पादुकोण के सिंघम 3 अवतार, सशक्त महिला सिंघम शक्ति शेट्टी का पहला लुक लोगों के साथ शेयर किया.
सिंघम 3 के पोस्टर में, दीपिका ने पुलिस की वर्दी पहन रखी है. उनके हाथ में बंदूक है जिसकी नली एक आदमी के मुंह के अंदर रखी नज़र आ रही है. दीपिका के माथे और कंधे से खून बहता हुआ दिखाई दे रहा है और उनके चेहरे पर एक भयावह मुस्कान है. रोहित शेट्टी ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए दीपिका के किरदार को अपने पुलिस जगत पर बनी फिल्मों में “सबसे क्रूर और हिंसक अधिकारी” बताया. उन्होंने उनका परिचय “शक्ति शेट्टी” के रूप में कराया और लिखा “नारी सीता का भी रूप है और दुर्गा का भी… मिलिए हमारे पुलिस जगत के सबसे क्रूर और हिंसक अधिकारी से… शक्ति शेट्टी… मेरी लेडी सिंघम… दीपिका पादुकोण से”.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty)


पिछले साल की थी दीपिका के लेडी सिंघम होने की घोषणा

रोहित शेट्टी ने पहले अपनी फिल्म “सर्कस” के प्रचार के दौरान सिंघम 3 में दीपिका की भूमिका की पुष्टि की थी. उन्होंने घोषणा की थी कि, “दीपिका पादुकोण सिंघम 3 में लेडी सिंघम, महिला पुलिसकर्मी होंगी. हम अगले साल शूटिंग शुरू करेंगे.”
एक सूत्र के मुताबिक, दीपिका फिल्म में अजय देवगन की बहन का किरदार निभा रही हैं. उनके किरदार को लेडी सिंघम के रूप में वर्णित किया गया है, जो फिल्म की एक्शन से भरपूर कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

ये भी पढ़ें- Navratri 2023: नवरात्र के पहले दिन माँ शैलपुत्री के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु, देश भर के प्रतिष्ठित मंदिरों में हुई आरती

Latest news

Related news