Thursday, November 7, 2024

हमास के इजराइल पर हमले के बीच Nobel Peace Prize विजेता Malala Yousafzai का चौंकाने वाला बयान

नई दिल्ली  :  इजराइल पर हमास के हमले के बाद जारी युद्ध के दौरान इजारइल के एक न्यूज चैनल I 24  के मुताबिक हमास ने इजराइल के करीब 40 बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी है. हमास HAMAS की क्रूरता की हद ये रही कि  कई बच्चों के सर कटे हुए मिले हैं . इस पर नोबल पुरस्करा विजेता Malala Yousafzai ने कड़ा विरोध जताया है.

Malala Yousafzai ने की शांति की अपील

युद्ध में हो रहे विनाश और वीभत्सता की खबरों के बीच अफगानिस्तान में हिंसा की शिकार रही नोबल पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई Malala Yousafzai ने सोशल मीडिया X पर एक ट्वीट किया है जिसमें उसने कहा कि युद्ध कोई भी हो बच्चे भी बख्श नहीं जाते हैं. मलाला Malala Yousafzai ने दोनों पक्षों से शांति की अपील की है.

https://twitter.com/Malala/status/1711763620458103053/photo/1

Malala ने X पर साझा की अपनी आपबीती

मलाला ने इजराइल फिलिस्तीन की लड़ाई पर अपने अनुभव के बारे में लिखा है है कि कैसे केवल 1 साल की उम्र में उन्होंने अपने जीवन में आतंकवाद को सहा है.मलाला ने लिखा है जब मैं 11 साल की थी तब हमारी हर सुबह मोर्टार और अन्य हथियारों के आवाज से होती थी. हमारे स्कूल मस्जिद सब तबाह कर दिये गये.

युद्ध का सबसे बुरा असर बच्चों पर पड़ता है – Malala Yousafzai

युद्ध का सबसे बुरा असर किसी पर पड़ता है तो वो बच्चे होते हैं. मलाला ने अपने ट्वीट में इजराइल और फिलिस्तीन दोनों से तत्काल युद्ध विराम की अपील की है. मलाला ने कहा कि में इजराइल और  फिलिस्तीन दोनों के लोगों के लिए दुखी हूं. मैं इजराइल और फिलिस्तीन दोनों तरफ के बच्चों के लिए चिंतित हूं. युद्ध कभी भी बच्चों को नहीं बख्सता है.

मलाला ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जिनको इजराइल ने बंधक बनाया है या बंकरों मे छिपे हुए हैं,या फिर वो जो गाजा में बिना खाये पीये युद्ध की विभिषिका झेल रहे हैं.आज विश्व में शांति की चाह रखने वाला हर व्यक्ति इस समय क्षेत्र में शांति चाहता है.मलाला ने कहा कि  मैं आज युद्ध क्षेत्र में फंसे हर बच्चे के लिए चिंतित हूं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news