Friday, November 8, 2024

Asian games 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन ,107 मेडल्स के साथ पूरा किया एशियन गेम्स 

नई दिल्ली  : Asian games 2023 में आज आखिरी दिन भारत ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 107 मेडल्स के साथ पदक तालिका में चौथे नंबर पर रहते हुए एशियन गेम्स में अपनी पारी पूरी की. चेस में सिल्वर मेडल के साथ भारत ने गेम का समापन किया . कल होन्जो में एशियन गेम्स 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी होगी.

Asian games 2023 के आखिरी दिन भारत ने सुबह सुबह  शानदार शतक का आगाज करते हुए आज भारत की महिला कबड्डी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए शतक का आंकड़ा पार किया. आज कुल मिलकर भारत ने 9 मेडल्स जीते, जिसमें 6 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य पदक हैं. आज दिन भर में भारत ने कुल मिलाकर 9 मेडल जीते और पदक तालिका में 107 मेडल्स के साथ चौथे स्थान पर बना रहा.

आज जिन खेलों में भारत को पदक मिले उनमें आर्चरी में 2 गोल्ड, कबड्डी में 1 गोल्ड और क्रिकेट में 1 गोल्ड शामिल है. भारत को आर्चरी में  सिल्वर और एक ब्रांज मेडल भी मिला. वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम ने 1 ब्रांज मेडल जीता.रेसलर दीपक पुनिया को एक सिल्वर मिला वहीं. चेस में मेंस और वीमेंस दोनों टीमों ने सिल्वर मेडल हासिल कर आज के दिन को खत्म किया.

 मेडल टैली 

बैडमिंटन में भारत के सात्विक-चिराग की जोड़ी ने डबल्स इवेंट में गोल्ड जीता.

महिला कबड्डी टीम ने ताइपे (चायनीज) को हराकर गोल्ड जीता. इसी जीत के साथ भारत ने पदक तालिका में अपना सौंवा पदक पूरा किया.

कबड्डी :  भारत की महिला एवं पुरुष दोनों टीमों ने कमाल दिखाया. दोनो टीमों को गोल्ड मेडल मिले. भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ताइपे को 26-25 से हराया वहीं पुरुष टीम ने ईरान को 33-29 से हराया .

आर्चरी इवेंट में आज आखिरी दिन भारत को 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रांज मिला.  आज कंपाउंड आर्चरी के इंडिवुजुअल  कैटेगरी में अदिती गोपीचंद ने भारत को पहला मेडल ब्रांज मेडल दिलाया. अदिति ने मलेशिया को 146-140 से हराया.

आर्चरी में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल ज्योति सुरेखा वेन्नम ने दिलाया. ज्योति सुरेखा ने साउथ कोरिया की सो चैवोन को 149-145 से हराया.

आर्चरी के मेंस सिंगल्स में भारत के ओजस प्रवीण ने भारत के ही अभिषेक वर्मा को 149-147 से हरा कर गोल्ड जीता . अभिषेक को रजत पदक मिला.

क्रिकेट :  एशियन गेम्स में आज भारत का मुकाबला अफगानिस्तान के साथ हुआ. बारिश के कारण एक ही पारी हो पाई, दूसरी पारी मे बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया. अफगानिस्तान 5 विकेट पर 112 रन बनाये थे. भारत की पारी शुरु नहीं हो पाई लेकिन बेहतर सीडिंग के कारण भारत को गोल्ड मेडल मिल गया.

भारत की चेस टीम में मेंस में विदित अर्जुन और हरिकृष्ण पी का फिलीपींस के मैच हुआ जिसमें 9वें राउंड में के बाद भारत दूसरे स्थान पर रहा.वहीं चेस में भारत की महिला टीम ने भी रजत पदक जीता.

 रेसलिंग में 86 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल के मुकाबले में भारत के दीपक पुनिया का सामना इरान के हसन यजदानी चराती से हुआ.पुनिया 10-0 से हार गये और उन्हें सिल्वर मेडल मिला.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news