Thursday, February 6, 2025

Asian Game 2023: हांग्जो में भारत का शतक पूरा, 100 पदकों के साथ एशियाई खेलों में चौथे नंबर पर भारत

चीन में चल रहे Asian Games 2023 में टीम भारत ने 100 पदकों के जादूई आंकड़े को छू लिया है.ये  इतिहास में पहली बार है, जब भारत ने एशियाई खेलों में 100 पदकों की उपलब्धि हासिल की है. यह उपलब्धि 7 अक्टूबर को हांग्जो में 19वें एशियाई खेलों में भारतीय महिला कबड्डी टीम के कबड्डी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के बाद हासिल हुई.

100 पदक के साथ भारत  चौथे स्थान पर

हांग्जो में 19वें एशियाई खेलों में भारत फिलहाल 25 स्वर्ण, 35 रजत और 40 कांस्य पदक के साथ कुल 100 पदकों के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर है.

10 अक्तूबर को एशियाई खेलों के दल की मेजबानी करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने एथलीटों को बधाई दी और इसे एशियाई खेलों में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया. एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “एशियाई खेलों में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि! भारत के लोग इस बात से रोमांचित हैं कि हम 100 पदकों की उल्लेखनीय उपलब्धि तक पहुंच गए हैं. मैं अपने अभूतपूर्व एथलीटों को हार्दिक बधाई देता हूं, जिनके प्रयासों से भारत को यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है. प्रत्येक विस्मयकारी प्रदर्शन ने इतिहास रचा है और हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है. मैं 10 तारीख को हमारे एशियाई खेलों के दल की मेजबानी करने और हमारे एथलीटों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं.”

कांग्रेस ने कहा ‘चक दे इंडिया’

वहीं कांग्रेस ने भी इस मौके पर टीम इंडिया को बधाई दी. एक्स पर किए एक पोस्ट में कांग्रेस ने लिखा, “एशियन गेम्स 2023 में सभी भारतीय खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. भारतीय खिलाड़ियों ने 100 से अधिक मेडल अपने नाम किए हैं. सभी पदक जीतने वाले और खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों पर पूरे देश को गर्व है. चक दे इंडिया.

ये भी पढ़ें- Asian Game 2023 में Indian Hockey Team ने मचाया गदर, जापान को 5-1 से हराकर जीता गोल्ड

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news