कांग्रेस और बीजेपी में सोशल मीडिया पर पोस्टर वॉर जारी है. गुरुवार को कांग्रेस के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “सबसे बड़ा झूठा” बताने वाले पोस्टर साझा करने और भाजपा के राहुल गांधी को “नए युग का रावण” कहने के एक दिन बाद, शुक्रवार को भी लड़ाई जारी रही और कांग्रेस ने एक पोस्टर साझा किया जिसमें पीएम मोदी को अडानी की कठपुतली के रूप में दर्शाया गया है.
इनकी डोर उसके हाथ में है-कांग्रेस
कांग्रेस के पोस्टर में पीएम मोदी अपनी बांहें फैलाए खड़े हैं और उनके नाम पर ‘अडानी’ लिखा हुआ है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल अक्सर सरकार पर अडानी समूह के साथ संबंध रखने और समूह को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हैं. पोस्टर को कैप्शन दिया गया है “इनकी डोर उसके हाथ में है ”
इनकी डोर उसके हाथ में है pic.twitter.com/Fl4aW7ZmxN
— Congress (@INCIndia) October 6, 2023
विदेशी ताकतों के हाथ की कठपुतली…-बीजेपी
कांग्रेस के पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करने के कुछ घंटे बाद बीजेपी ने भी जवाबी हमला किया. बीजेपी ने जो पोस्टर शेयर किया उसमें राहुल गांधी को अरबपति जॉर्ज सोरोस की कठपुतली के तौर पर दिखाया गया है. सोरोस पर कई बार वैचारिक कारणों से कई देशों की चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया गया है. बीजेपी ने इस पोस्टर पर कैप्शन डाला “विदेशी ताकतों के हाथ की कठपुतली…”
Puppet in the hand of foreign powers… pic.twitter.com/PKeR0yhUmD
— BJP (@BJP4India) October 6, 2023
दिल्ली-केरल समेत कई शहरों में कांग्रेस का प्रदर्शन
इस बीच, देश भर में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के ‘नए युग के रावण’ पोस्टर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन दिल्ली, जयपुर, जम्मू-कश्मीर और केरल में हुए.
दिल्ली में बीजेपी दफ्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद राहुल गांधी के लिए बीजेपी के “न्यू एज रावण” ट्वीट को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए भाजपा के “न्यू एज रावण” ट्वीट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/0me7WTffBe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
तो वहीं केरल के तिरुवनंतपुरम में भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए बीजेपी के “नए युग के रावण” ट्वीट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. यहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल भी किया.
#WATCH केरल: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए भाजपा द्वारा “नए युग के रावण” ट्वीट के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। pic.twitter.com/zeYsVs8UKX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
नए युग का रावण यहाँ है
आपको बता दें, बुधवार को, बीजेपी ने राहुल गांधी के कई सिर वाला एक पोस्टर एक्स पर साझा किया था. इस पोस्टर में राहुल गांधी को रावण के रुप में चित्रित किया गया था. इस पोस्टर के उपर लिखा था, “भारत खतरे में है”. पोस्टर के नीचे लिखा था, ”कांग्रेस पार्टी की प्रस्तुति. जॉर्ज सोरोस द्वारा निर्देशित”.
बीजेपी ने पोस्ट को कैप्शन दिया “नए युग का रावण यहाँ है. वह दुष्ट है. धर्म विरोधी. राम विरोधी. उनका उद्देश्य भारत को नष्ट करना है ”.
ये भी पढ़ें- चुनावी राज्यों में Freebies पर Supreme Court का MP,राजस्थान और केंद्र को नोटिस