पटना : कैलाशपति मिश्र की शताब्दी समारोह के लिए पटना पहुंचे JP Nadda ने अपने भाषण के दौरान आज प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार पर जम कर हमले किये. कभी गठबंधन कर सरकार चलाने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अब बीजेपी किसी को अपने कंघे पर नहीं बिठायेगी, अपने कंधे पर बिठाकर सरकार नहीं बनाने देगी. इशारा सीएम नीतीश की तरफ था. इसी बीच नड्डा ने लालू परिवार पर हमला करते हुए कहा कि कभी गांधी परिवार का विरोध करने वाले आज उनके साथ खड़े हैं, ये सब सत्ता के लिए समझौता है. विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है.
बीजेपी अध्यक्ष ने INDIA ALLIANCE पर हमला बोलते हुए कहा कि कहा ये एलायंस परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से जुड़ा हुआ है.
I.N.D.I. Alliance तीन आधार पर खड़ा है-
पहला- परिवारवाद
दूसरा- भ्रष्टाचार
तीसरा- तुष्टिकरणसुनिए, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी ने और क्या कहा…
पूरा वीडियो देखें: https://t.co/Z6blRRYL2r…#KailashpatiMishraShatabdi #JPNaddaInBihar pic.twitter.com/8wD00AJfUT
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 5, 2023
‘बीजेपी परिवारवाद नहीं,न्याय की बात करती है’-JP Nadda
पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने क्षेत्रिय पार्टियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले ये पार्टियां बनती है फिर भ्रष्टाचार करती है औऱ परिवारवाद की पोषक बन जाती हैं. जो लोग समाजिक न्याय की बात करते है वो लोग केवल अपने परिवार का विकास करते हैं.बीजेपी समग्र विकास की बात करती है औऱ उसी पर अमल भी करती है.
2024 में परिवारवादी पार्टियों का अस्तित्व खत्म – JP Nadda
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभागार में मौजूद लोगों से कहा कि आने वाले चुनाव में परिवारवादी पार्टियों ( कांग्रेस, आरजेडी, एसपी.टीएमसी पर निशाना) का अस्तित्व भी नहीं बचेगा. नड्डा ने कहा कि 2024 में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाइये. बीजेपी अध्यक्ष ने बापू सभागार में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं से 2025 में बीजेपी सरकार बनाने के लिए संकल्प लिया.
JP Nadda का लालू परिवार पर जमकर हमला
जेपी नड्डा ने लालू परिवार का जिक्र करते हुए कहा 2024 के चुनाव में परिवारवादी पार्टियों का खात्मा होना तय है.लालू यादव के बाद राबड़ी देवी,फिर तेजस्वी और मीसा भारती, ये सब लोग भ्रष्टाचार और परिवारवादी से जुड़े हुए लोग हैं. अभी कल ही तो ये लोग (तेजस्वी यादव) भ्रष्टाचार मामले में जमानत करा के आए हैं. बिहार में लालू परिवार तो उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव का परिवार है .अखिलेश यादव फिर उनकी पत्नी डिंपल यादव . बंगाल में ममता बनर्जी है और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी हैं.दूसरे राज्यों में भी ऐसी ही परिवारवादी पार्टियां हैं जो सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करती है.