इंडियन मॉडल एक्ट्रेस लवीना इसरानी Lavina Israni को प्रतिष्ठित मिड डे इनफ्लुएंसर अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जिसके लिए उन्हें अशोक प्रसाद ने नामांकित किया था. लवीना को अवार्ड उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए यह अवार्ड दिया गया है. अवार्ड मिलने के पहले उन्होंने लालबाग में जाकर गणपति बप्पा के दर्शन भी किया.
बता दें कि लवीना इसरानी Lavina Israni का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था. वह दिल्ली के पंजाबी बॉयज़ (2022) , ये ख्वाब पतंग से (2020) और तेरे नाम का टैटू (2019) के लिए जानी जाती हैं.
लवीना Lavina Israni आने वाले दिनों में कई प्रोजेक्ट्स पर काम करते नजर आने वाली है. यह खुद उन्होंने ही कहा है. उन्होंने बताया कि अभी वह कुछ भी रिवील नहीं कर सकती हैं. लेकिन ईश्वर की कृपा होगी तो सभी बैक टू बैक फ्लोर पर होंगे. अवॉर्ड और गोद गिव्स थे रीवार्ड. यह उसी तरह से मेरे लिए है. उन्होंने कहा कि मुझे कई साल पहले 2018 में अवार्ड मिले थे. उसके बाद ब्यूटी पीजेंट के बाद या पहले अवार्ड है इसलिए मैं खुद को लकी मानती हूं.