Saturday, March 15, 2025

Bihar News : मोतिहारी में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान Acid Attack

मोतिहारी : गणेश पूजन के बाद मूर्ति विसर्जन में जाने के दौरान मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र के मधुबन छावनी चौक के पास विवाद हो गया. असमाजिक तत्वों द्वारा भीड़ में तेजाब (Acid Attack) जैसा पदार्थ फेंका गया, जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. तेजाब Acid Attack से कई लोग जख्म हो गये, जिसके बाद मूर्ति विसर्जन करने जा रहे लोग आक्रोशित हो गए.

Motihari Ganesh Visarjan Clash

Motihari Ganesh Visarjan Clash

मूर्ति विसर्जन के दौरान Acid Attack के खिलाफ प्रदर्शन

सभी ने वहीं ट्रैक्टर लगाकर  सड़क जाम कर दिया और  विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया,.लोगों की मांग थी कि  तेजाब फेंकने वाले को गिरफ्तारी किया जाये. जैसे ही इसकी सूचना सदर एएसपी आईपीएस राज को लगी, भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर भीड़ को शांत कराने में जुट गई, करीब एक घंटे तक मूर्ति विसर्जन ले लिए ले जा रहे लोगो ने बबाल किया. इस दौरान बीजेपी के स्थानीय विधायक पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने मौके पर पहुंच कर लोगो को समझाया तब जा कर लोग शांत हुए और मूर्ति विसर्जन ले लिए आगे बढ़े, फिर विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से हो पाया.

Motihari Ganesh Visarjan Clash , Situation tense

Motihari Ganesh Visarjan Clash , Situation tense

Motihari Clash कई इलाके छावनी में तब्दील

जैसे ही घटना की जानकारी एसपी कांतेश मिश्रा को लगी वैसे ही भारी संख्या में पुलिस को घटना स्थल पर भेज पूरे एरिया में सर्च अभियान शुरू कराया. एएसपी के नेतृत्व में नगर थाना, मुफ्फसिल, छतौनी, एससी-एसटी, तुरकौलिया, रघुनाथपुर, पिपरा कोठी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दिया. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से तेजाब फेंकने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान करने में पुलिस जुट गई.

एएसपी राज ने बताया कि दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली है लेकिन वो अभी पुलिस के आमने नहीं आए हैं. घटनास्थल से एक डब्बा बरामद हुआ है. स्थानीय पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें और माहौल शांत बना कर रखें. माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news