Friday, November 22, 2024

Ramesh Bidhuri: स्पीकर ओम बिरला ने रमेश बिधूड़ी के सांसद दानिश अली से बदजुबानी मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजा

संसद के विशेष सत्र में बीएसपी सांसद दानिश अली को बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा अपमानजनक और सांप्रदायिक शब्द बोलने के मामले की शिकायत को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया है. गुरुवार (28 सितंबर) को संसद के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

दानिश अली ने की थी मामले को विशेषाधिकार समिति को सौंपने की मांग

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के मुल्ला, दल्ला, आतंकवादी कहने से आहत और परेशान बीएसपी सांसद दानिश अली ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की थी.
दानिश अली ने कहा था, “भारी मन से यह कह रहा हूं कि अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ उनकी टिप्पणी पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो मैं लोकसभा छोड़ने पर विचार करूंगा.”
लोकसभा अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में दानिश अली ने कहा था, “मैं आपको लोकसभा में “चंद्रयान सफलता” पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद श्री रमेश बिधूड़ी द्वारा दिए गए भाषण के संबंध में गहरी पीड़ा के साथ लिख रहा हूं.
अपने भाषण के दौरान उन्होंने मेरे खिलाफ बेहद गंदे, अपमानजनक शब्द कहे जो लोकसभा के रिकॉर्ड का हिस्सा हैं. उन्होंने मेरे खिलाफ जो शब्द कहे उनमें ‘भड़वा’ (दलाल), ‘कटवा’ (खतना किया हुआ), ‘मुल्ला उग्रवादी’ (मुस्लिम आतंकवादी) ‘आतंकवादी’ (आतंकवादी) आदि शामिल थे……..
मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस मामले को जांच और जांच रिपोर्ट के लिए लोकसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के नियम 227 के तहत विशेषाधिकार समिति को भेजें. चूँकि किसी अनुभवी सदस्य को अनुशासित करने का यही एकमात्र तरीका है ताकि हमारे देश का माहौल और खराब न हो. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इसकी जांच का आदेश दें.”

विपक्ष ने एकजुट हो की थी कार्रवाई की मांग

दानिश अली के पत्र के साथ ही लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अपरूपा पोद्दार, DMK सांसद कनिमोझी और विपक्ष के कई अन्य सांसदों ने दानिश अली के प्रति एकजुटता दिखाते हुए स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इन सांसदों ने मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की मांग उठाई थी.

ओम बिरला ने दी थी बिधूड़ी को चेतावनी

आपको बता दें, घटना के एक दिन बाद स्पीकर ओम बिरला ने सदन में बिधूड़ी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को “गंभीरता से लिए जाने” और भविष्य में ऐसा व्यवहार दोहराया जाने पर उन्हें “कड़ी कार्रवाई” की चेतावनी दे कर छोड़ देने की बात सामने आई थी.

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने दी आवास नवीकरण जांच पर पीएम को चुनौती, पूछा कि अगर सीबीआई को कुछ नहीं मिला तो क्या पीएम…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news