आखिरकार बुधवार को सलमान खान के फैंस और वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स (YRF spy universe) के दीवानों का इंतजार खत्म हुआ. यश राज फिल्म्स ने आज (27 सिंतबर) “टाइगर 3” का टीज़र जारी कर दिया है. “टाइगर 3” में अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर को भारत का गद्दार करार दिया गया है.
टीज़र फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के जन्मदिन के मौके पर जारी किया गया है. मनीष शर्मा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं
“टाइगर 3” का टीज़र, एक बेहतरीन एक्शन एंटरटेनर फिल्म का वादा करता है. टीज़र के शुरुआत में सलमान खान अपने देश की 20 साल की सेवा के बाद भारत से चरित्र प्रमाणपत्र मांगते नज़र आते है.
वह सवाल करते दिख रहे है कि, “भारत के लिए 20 साल काम करने के बाद, अब भारत मुझे दुश्मन और गद्दार मान रहा है.”
टीज़र को लॉन्च करते हुए यश राज फिल्म्स ने एकेस पर लिखा, “जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं #TigerKaMessage #Tiger3 arriving in cinemas this Diwali. Releasing in Hindi, Tamil & Telugu. #YRF50 | #YRFSpyUniverse”
जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं #TigerKaMessage #Tiger3 arriving in cinemas this Diwali. Releasing in Hindi, Tamil & Telugu. #YRF50 | #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/0IRwvQTOHV
— Yash Raj Films (@yrf) September 27, 2023
एक्शन से भरपूर है फिल्म
फिल्म के टीज़र में सलमान को दर्जनों भारी हथियारों से लैस सैनिकों के साथ संघर्ष करते और उन सभी को गोली मारते दिखाया गया है. इसमें जो इमारते दिखाई गई है वो तुर्की देश की इमारतों जैसी नज़र आ रही हैं.
“टाइगर 3” 10 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी. मनीष शर्मा ने “टाइगर” फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त का निर्देशन किया है, जिसमें इमरान हाशमी नायक की भूमिका में हैं.
लंबे समय बाद यानी सलमान और कैटरीना अपनी 2019 की फिल्म “भारत” के बाद इसमें फिर एक साथ दिखाई देंगे. इससे पहले, टीम ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’ और ‘पार्टनर’ जैसी फिल्मों में नजर आई थी.
शाहरुख खान की ‘पठान’ का कैमियो भी होगा
माना जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख खान की ‘पठान’ का कैमियो भी होगा, जो सिद्धार्थ आनंद की हिट फिल्म ‘पठान’ में सलमान खान की टाइगर के साथ दिखाई दिए थे. उस वक्त फिल्म में सलमान कहते नज़र आए थे की मैं एक बहुत महत्वपूर्ण मिशन पर जा रहा हूं, ज़रुरत हुई तो मुझे बचाने आना.
ये भी पढ़ें- Canada-India relations: न्यूयॉर्क में बोले जयशंकर, कनाडा विशेष जानकारी देगा तो भारत कार्रवाई करेगा