Sunday, February 23, 2025

NITISH KUMAR NDA : पंडित दीन दयाल की जयंति पर राजकीय कार्यक्रम में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, NDA में शामिल होने पर कही दो टूक

पटना :  पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें  श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना इस दौरान उन्होंने मीडिया से खूब बातचीत की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा इसमें कोई बड़ी बात नहीं है कोई भी कहीं भी जाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर सकता है, जो दीनदयाल जी के विचारों से सहमत है.

NITISH KUMAR ON HARIYANA
NITISH KUMAR

NITISH KUMAR के INLD की रैली में जाने पर सस्पेंस

दरअसल हरियाणा के कैथल में इंडियन नेशनल लोकदल की जो रैली हो रही है उसमें नीतीश कुमार को भी शामिल होना था. पिछले साल भी जब 25 सितंबर को इनेलो (INLD) ने चौधरी देवीलाल की जयंती पर फतेहाबाद में एक कार्यक्रम किया था तो उसमें विपक्ष के कई नेता जुटे थे जिनमें नीतीश कुमार, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना के अरविंद सावंत, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर बादल और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी शामिल थे. इस बार कहा जा रहा था इनेलो के इस रैली में तेजस्वी यादव, फारुख अब्दुल्ला, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के अलावा कुछ अन्य नेता भी शामिल होने वाले थे.

 NDA के साथ लगाव के सवाल पर भड़के NITISH KUMAR

ऐसे में इधर एनडीए गठबंधन में नीतीश के लगाव को लेकर सवाल किए जाने पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने सफाई दी वहीं खुद को प्रधानमंत्री मैटेरियल बनाए जाने के मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देखिए यह सब हम नहीं कहते हैं. हम सबको मना किए हुए हैं कि यह सब काम मत किया कीजिए. हम तो यही कहते रहते हैं कि सब लोग एकजुट होकर बात करेंगे उसके बाद विचार करेंगे तभी कुछ फैसला होगा.

नीतीश कुमार नाक भी रगरेंगे तो NDA में उनके लिए जगह नहीं- सुशील मदी

नीतीश कुमार ने सिरे से इस मामले को खारिज कर दिया कि उनका इरादा एक बार फिर से NDA के साथ जुड़ने का है.  नीतीश कुमार चाहे जो कह रहे हों लेकिन बिहार के बीजेपी नेता अलग ही सुर में सुनाई दे रहे हैं.बिहार के बीजेपी नेता नीतीश कुमार के NDA गठबंधन की ओर झुकाव पर लगातार बयान दे रहे हैं. बिहार से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि  नीतीश कुमार नाक भी रगड़ लें तो NDA में उनको शामिल नहीं किया जायेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news