बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा की इसी साल मई में सगाई हुई थी. अब, महीनों बाद, वे उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उदयपुर में शादी से पहले की रस्में कल यानी शनिवार से शुरू होगी, शुक्रवार सुबह-सुबह जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़े को दिल्ली हवाई अड्डे पर उदयपुर जाने के लिए पहुंचे. दुल्हन परिणीति जहां अपने माता-पिता रीना चोपड़ा और पवन चोपड़ा के साथ पहुंचीं, वहीं राघव चड्ढा के परिवार के सदस्यों को भी देखा गया. अब, राघव और परिणीति आखिरकार उदयपुर पहुंचे, और उनका भव्य स्वागत हुआ!
#WATCH AAP सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा दिल्ली हवाई अड्डे से राजस्थान के उदयपुर के लिए रवाना हुए।
बताया जा रहा है कि यह जोड़ा इस सप्ताह के अंत में उदयपुर में शादी के बंधन में बंध जाएगा। pic.twitter.com/v12EM94fT9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2023
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा उदयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत
परिणीति चोपड़ा चमकीले लाल जंपसूट में बहुत खूबसूरत लग रही थीं और वह अपने चारों ओर एक बेज रंग का शॉल ओढ़े हुए नजर आईं. इस दौरान राघव चड्ढा ने डेनिम जींस के साथ ब्लैक फुल स्लीव टी-शर्ट पहनी थी. जैसे ही परिणीति उदयपुर एयरपोर्ट के बाहर पहुंचीं, वहां भव्य स्वागत देखकर वह बेहद खुश नजर आईं. वह उन होर्डिंग्स को देख, जो उसका और राघव का उदयपुर में स्वागत कर रहे थे देख मुस्कुराती भी नज़र आई. इस बीच, होने वाले दूल्हे राघव भी हवाईअड्डे से बाहर निकलते समय बेहद खुश दिखे.
#WATCH AAP सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा उदयपुर पहुंचे। https://t.co/eqXwmFCrgS pic.twitter.com/bjplugrKdb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2023
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की कुछ जानकारियां
शादी के उत्सव के लिए, राघव चड्ढा अपने मामा और डिजाइनर पवन सचदेवा द्वारा डिजाइन किए गए विशेष परिधान पहनेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति अपनी शादी के दिन मनीष मल्होत्रा का पेस्टल रंग का लहंगा पहनेंगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे निमंत्रण के अनुसार, उत्सव उदयपुर के लीला पैलेस और ताज लेक पैलेस में होगा.
23 सितंबर को, उत्सव परिणीति के चूड़ा समारोह के साथ शुरू होगा, जिसके बाद मेहमानों के लिए एक वैलकम लंच होगा, जिसे ‘ग्रेन्स ऑफ लव’ कहा जाएगा. इसके बाद रात में 90 के दशक की थीम पर आधारित पार्टी होगी. अगले दिन, समारोह ताज लेक पैलेस में राघव के सेहराबंदी समारोह के साथ शुरू होगा, जिसके बाद दूल्हा और बारात शादी के लिए समारोह स्थल पर पहुंचेंगे. जयमाला रस्म, फेरे और विदाई के बाद एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Inflation: त्यौहारों में महंगाई पर लगाम लगाने एक्शन में आई सरकार, तेल…