संसद में महिला आरक्षण बिल को समर्थन और बाहर ओबीसी आरक्षण की लड़ाई. बिहार में आरजेडी और यूपी में समाजवादी पार्टी के लिए ये मजबूरी कहें या लड़ाई लड़ना जरूरी है. इंडिया गठबंधन में होने के चलते दोनों पार्टियां महिला आरक्षण का विरोध नहीं कर सकती है और न ही दोनों अपने को महिला विरोधी दिखाना चाहती है. लेकिन ओबीसी समाज के बल बूते राजनीति करने वाली इन पार्टियों के लिए अपने वोट बैंक के लिए लड़ते नज़र आना भी ज़रुरी है इसलिए सदन के अंदर हो या बाहर वो ज़ोर शोर से कोटा में कोटा की मांग कर रहे हैं.
ओबीसी लड़ाका वर्ग है-तेजस्वी यादव
गुरुवार को महिला आरक्षण पर अपनी बात रखते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “OBC लड़ाका वर्ग है. मोदी सरकार अच्छे से जान लें अगर बीजेपी ने देश की 60 फ़ीसदी ओबीसी आबादी का हक़ खाने का दुःसाहस किया तो OBC इनकी ईंट से ईंट बजा देगा. हमारी दशकों से माँग रही है कि महिला आरक्षण 33% नहीं बल्कि 50% हो और इसे तुरंत लागू किया जाए तथा इसमें SC/ST, OBC तथा अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षण रहे.
OBC लड़ाका वर्ग है। मोदी सरकार अच्छे से जान लें अगर बीजेपी ने देश की 60 फ़ीसदी ओबीसी आबादी का हक़ खाने का दुःसाहस किया तो #OBC इनकी ईंट से ईंट बजा देगा।
हमारी दशकों से माँग रही है कि महिला आरक्षण 33% नहीं बल्कि 50% हो और इसे तुरंत लागू किया जाए तथा इसमें SC/ST, OBC तथा… pic.twitter.com/jbi86spXRT
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 21, 2023
ये बिल को गुमराह करने के लिए लाया जा रहा है-तेजस्वी यादव
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये बिल सिर्फ जुमला है. उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि इस बिल में हर समाज की महिलाओं के लिए आरक्षित सीट हो…हम इस बिल को पूरा समर्थन देंगे. ये बिल पास आज हो जाएगा लेकिन कब लागू होगा इसका पता नहीं है. जनगणना होगी तब ये लागू होगा फिर इसके बाद परिसीमन होगा तब जबकर महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. हम तो चाहते हैं इस पर काम जल्द से जल्द हो…. ये बिल को गुमराह करने के लिए लाया जा रहा है..ये केवल जुमलेबाजी है.”
#WATCH हम चाहते हैं कि इस बिल में हर समाज की महिलाओं के लिए आरक्षित सीट हो…हम इस बिल को पूरा समर्थन देंगे। ये बिल पास आज हो जाएगा लेकिन कब लागू होगा इसका पता नहीं है। जनगणना होगी तब ये लागू होगा फिर इसके बाद परिसीमन होगा तब जबकर महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। हम तो चाहते हैं इस पर… pic.twitter.com/Ai02ghI5AB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2023
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: मंत्री अशोक चौधरी के गले लगे मुख्यमंत्री, 3 दिन पहले गर्दन पकड़े आए थे नज़र, जानिए क्या है माजरा