पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते है. कभी चंपारण मटन पकाते तो कभी बैडमिंटन खेलते लालू की तस्वीरें इतनी वायरल हुई की सीबीआई लालू यादव की जमानत रद्द कराने कोर्ट पहुंच गई . दलील ये थी कि लालू अब स्वस्थ है और उन्हें जेल वापस भेज देना चाहिए. इस मामले में अभी सुनवाई जारी है. इस बीच लालू यादव का एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
Lalu Yadav-रबड़ी देवी के घर जमी महफिल
ताज़ा वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह राबड़ी देवी के आवास का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि वीडियो 2 से 3 दिन पुराना है. वीडियो राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का बताया जा रहा है.
वैसे जब लालू यादव सत्ता में थे तो उनके आवास पर पर्व त्योहारों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होना आम बात थी. होली पर लालू यादव के गए गीतों का तो मीडिया और जनता को इंतज़ार रहता था.लेकिन जब से लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में जेल गये , तब से ये सिलसिला रुक गया था. अब एक बार फिर से लालू यादव अपना पसंदीदा ‘सांस्कृतिक’ लौंडा डांस देखते देखे गये है.
दोस्तों और बेटे संग लौंडा नाच का आनंद देखते नज़र आए Lalu Yadav
असल में जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें लालू यादव दोस्तों और परिवार के साथ लौंडा नाच का आनंद लेते नज़र आ रहे है. वीडियो में लालू यादव के मित्र और वरिष्ठ आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चौधरी के साथ साथ बेटा तेज प्रताप भी पिता के साथ बैठे नजर आ रहे है. कई विधायक भी वीडियो में लालू यादव आस पास दिखाई दे रहे हैं.
लालू यादव के घर पर आयोजित हुआ भव्य लौंडा नाच सांस्कृतिक कार्यक्रम.. सैफई महोत्सव से प्रेरित कार्यक्रम में अंबेडकर सहित कई महान हस्तियों की फोटो लगी हुई थी लालू जी रावड़ी के और तेज प्रताप यादव पूरा आनंद लेते हुए … pic.twitter.com/7SXT8gveJO
— Dr. Richa Rajpoot (@doctorrichabjp) September 21, 2023
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद फिर से लाइमलाइट में है Lalu Yadav
जैसा कि हमने बताया कि लालू यादव फिर सोशल मीडिया पर छा रहे है. उनका राहुल गांधी के साथ चंपारण मटन बनाना हो या फिर बैडमिंटन खेलना या फिर पिछले दिनों बड़े बेटे तेज प्रताप के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचना, लालू यादव सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे है.
हाल ही में नागपंचमी के मौके पर पत्नी राबड़ी देवी के साथ देवघर में बाबा भोलेनाथ की पूजा करते भी नज़र आए थे.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: जारी है भारत जोड़ो यात्रा, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों का हाल जानने पहुंचे राहुल गांधी