Friday, November 8, 2024

Prime minister Modi  ने दोहराया-At the stroke of the midnight…”पंडित नेहरु की ये पंक्तियां देती रहेगी प्रेरणा”

नई दिल्ली : 5 दिन तक चलने वाले संसद के विशेष सत्र की शुरुआत हो चुकी है. सत्र की शुरुआत लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के संबोधन से हुई,फिर Prime minister Modi  ने लोकसभा में अपना वक्तव्य रखा. पीएम मोदी ने विशेष सत्र का जिक्र करते हुए कहा कि अब जब हम लोग पुरानी संसद से नई संसद में जा रहे हैं तो एक बार उन बातों के याद करना चाहिये जिसका गवाह ये संसद रही है. संसद को भले ही ब्रिटीश शासन में बनाया गया हो लेकिन इसे बनाने में लगी मेहनत और धन दोनों भारतीयों का ही था.

पंडित नेहरु की पंक्तियां देती रहेगी प्रेरणा – Prime minister Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की आजादी और पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की शपथ ग्रहण की उन पक्तियों… At the stroke of the midnight… को याद करते हुए कहा कि ये पंक्तियां  सदैव हमें प्रेरणा देती रहेंगी. इस सदन में स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था – सरकारे आयेंगी जायेंगी, लेकिन देश रहना चाहिये .

75 साल के सामुहिक प्रयास का परिणाम है भारत का वर्तमान-Prime minister Modi

प्रधान मंत्री मोदी ने भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि आज दुनिया भारत की उपलब्धियों की चर्चा गौरव के साथ कर रही है.ये  गौरव  भारत के लोकतंत्र के 75 सालों के सामुहिक प्रयास का परिणाम है.

G20 की सफलता सराहने के लिए सदन का धन्यवाद- Prime minister Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान देश की विकास यात्रा को याद करते हुए चंद्रयान 3 की सफलता के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी तो G20 शिखर सम्मेलन की सफलता को सराहने के लिए सदन को धन्यवाद भी कहा. पीएम मोदी ने कहा कि G20 की सफलता किसी एक व्यक्ति या दल की नहीं बल्कि देश के 140 करोड़ लोगों की सफलता है.

 

संसद भवन में कदम रखना भावनात्मक क्षण था -Prime minister Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने एक प्रधानमंत्री के तौर पर अपने संसद भवन में आने की बात तो याद तरते हुए कहा कि उनके लिए ये विश्वास करना मुश्किल था कि प्लेटफॉर्म एक चाय बेचने बच्चा वाला संसद भवन के द्वार पर पहुंच गया हो…

अफ्रीकी देश के यूनियन को G20 में शामिल करना भारत का सौभाग्य- Prime minister Modi

पीएम मोदी ने कहा कि उनके कार्यकाल में G20 के दौरान अफ्रीकी देशो के यूनियन के G20 के समुह में शामिल करना एक ऐतिहासिक पल था. ये भारत का गौरव है कि इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने का गौरव भारत के हिस्से में आया.

संसद भवन की यादें सब की सांझी विरासत–Prime minister Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने इस संसद भवन की उपलब्धियों को याद करते हुए नये संसद भवन मे जाने का जिक्र करते हुए कहा कि इस भवन से विदा लेना एक भावात्मक पल है. इस संद भवन ने हजारों ऐसी यादे दी हैं, जिस याद कर मन भावुक हो जाता है. सदन में खट्टे मीठे अनुभव और नोक-झोंक भी रही है.

 संसद पर हमला लोकतंत्र की जननी पर हमला था- Prime minister Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय संसद भवन पर 13 दिसंबर 2001 को हुए हमले को याद करते हुए कहा कि आतंकवादियों का वो हमला केवल एक इमारत पर नहीं बल्कि लोकतंत्र की जननी पर हमला था. पीएम मोदी ने संसद पर हमले के दौरान शहीद हुए जांबाज शहीदों को याद किया और श्रद्धांजलि दी जिन्होंने संसद भवन और भवन में मौजूद सांसदो के जीवन की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी.

 संसद में बुरे से बुरे समय में भी काम नहीं रुका- Prime minister Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस संद ने कोविड 19 का दौर भी देखा. सोशल डिस्टेंसिंग , बार बार टेस्टिंग करवाने के बावजूज सदन से सांसदों ने काम रुकने नही दिया. देश का काम चलता रहा. ये संसद के इस भवन और यहां के सांसदों की उपलब्धि है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news