नई दिल्ली : संसद का विशेष सत्र कल यानी सोमवार 18 सिंतबर से शुरु होने वाला है. 18 से 22 सितंबर तक चलने वाले विशेष सत्र को लेकर अब तक ये साफ नही हैं कि सरकार ने 5 दिन का जो विशेष सत्र बुलाया है उसका एजेंडा क्या है?
विशेष सत्र से एक दिन पहले आज शाम सरकार की तरफ से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. कयास लगाये जा रहे है कि सरकार आज की बैठक में विशेष सत्र के एजेंडे पर बात कर सकती है. सर्वदलीय बैठक में विशेष स्तर के दौरान उठाये जाने वाले मुद्दों पर सभी की राय जानने की कोशिश की जायेगी.
कयास लगाये जा रहे हैं कि सरकार इस विशेष सत्र में कुछ खास घोषणाएं कर सकती है.
कयास लगाये जा रहे हैं कि सरकार एक देश एक चुनाव ( One Nation One Election)., यूनिफॉर्म सिविल कोड़ जैसे मुद्दे पर कुछ खास घोषनाएं कर सकती है.