Thursday, November 20, 2025

MP election 2023: कांग्रेस ने जारी किए 8 चुनावी वादे, सस्ती बिजली, गैस सिलेंडर के साथ जाति गणना और पुरानी पेंशन का किया वादा

- Advertisement -

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने 8 वादों की लिस्ट जारी की है. शनिवार को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मध्यप्रदेश के प्रभारी महा सचिव रणदीप सुरजेवाला ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन वादों का एलान किया.

कर्नाटक और राजस्थान की तरह यहां भी किया मुफ्त बिजली का वादा

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के लिए जो वादों की घोषणा की है उनमें आधे दाम पर गैस सिलेंडर, मुफ्त और सस्ती बिजली के साथ ही महिलाओं के लिए 1500 रुपए प्रतिमाह देनी की घोषणा की है.
1-500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर
2-100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ
3-महिलाओं को 1500 रुपए महीना
4-पुरानी पेंशन योजना लागू
5-पिछड़ों को 27% आरक्षण
6-जातिगत जनगणना करवाएंगे
7-किसानों का कर्ज माफ होगा
8-किसानों को 5 हॉर्स पावर सिंचाई की बिजली मुफ्त


वैसे प्रदेश में चुनाव करीब आते ही बीजेपी कांग्रेस में जबानी जंग भी तेज़ हो गई है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जबलपुर में कांग्रेस के अघोषित मुख्यमंत्री उम्मीदवार कमलनाथ को थका हुआ कहा तो कमालनाथ ने जवाब में शिवराज सिंह चौहान की याद दिला दी.

कमालनाथ ने शिवराज के चेहरे को कहा खोटा चेहरा

असम के मुख्यमंत्री के अपने चेहरे को थका हुए कहने पर कमल नाथ ने कहा, “ये आप जानते हैं कि मैं कितना थका हुआ हूं…मध्य प्रदेश की जनता जानती है…जब आपने तय कर लिया है कि 18 साल के मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं चलता, खोटा चेहरा है तो आपको दूसरे चेहरों की आवश्यकता पड़ रही है…”

सरमा ने कमलनाथ को क्यों बताया थका हुआ चेहरा

चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचे असम के सीएम ने कहा, “कमलनाथ से थका हुआ चेहरा दुनिया में कौन सा है…मैं बचपन से कमलनाथ जी को जानता हूं, वो पूरा थका हुआ है. अभी एक कांग्रेस नेता असम गए थे, मैंने उनको पूछा कि इतने थके हुए चेहरे को पार्टी क्यों बार-बार लाती है….”

ये भी पढ़ें- India Alliance: इंडिया की पहली रैली रद्द, समन्वय समिति ने अक्तूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में रैली का किया था एलान

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news