12 सितंबर को दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की पहली समन्वय समिति की बैठक के बाद जिस भोपाल की रैली का एलान किया गया था वो अब रद्द हो गई है. शनिवार को भोपाल में अक्तूबर के पहले सप्ताह में होने वाली INDIA गठबंधन की रैली को लेकर सवाल के जवाब में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सिर्फ इतना कहा कि, “नहीं होने वाली…रद्द हो गई है.”
#WATCH …नहीं होने वाली…रद्द हो गई है: भोपाल में होने वाली INDIA गठबंधन की रैली को लेकर सवाल के जवाब में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ pic.twitter.com/7vYQvs7Ol9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2023
दिल्ली बैठक के बाद हुआ था रैली का एलान
पिछले महीने मुंबई में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद एक सर्वदलीय 14 सदस्य समन्वय समिति बनाई गई थी. इस समिति को मकसद गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच समन्वय बनाने के साथ ही ये सुनिश्चित करना था कि जहां तक संभाव हो 2024 लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ा जाए. इसके लिए जल्द से जल्द सीट-बंटवारे की व्यवस्था को शुरू किया जाए.
पूरे देश में जितना जल्दी संभव हो जनता के मुद्दों पर रैलियों का आयोजन किया जाए. इसके साथ ही जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया थीम पर मीडिया रणनीति और कैंपेन बनाए और एक दूसरे साथी दलों के साथ साझा किए जाए.
इस समन्वय समिति की पहली बैठक दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर हुई थी जिसके बाद बताया गया था कि गठबंधन अक्तूबर के पहले हफ्ते में भोपाल में एक रैली करेगा. इसमें इंडिया गठबंधन बीजेपी शासन में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगी.
ये भी पढ़ें- IT raid on Azam Khan: आईटी रेड खत्म होने पर बोले अखिलेश, वक़्त नहीं लगता वक़्त के बदल जाने में… तख़्त के पलट जाने…