नई दिल्ली : G20 Summit के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में जो रहा वो था प्रगति मैदान में बना विशाल भारत मंडपम. भारत मंडपम की भव्यता को देख कर लोग हैरान थे. यहां तक की बैठक खत्म होने के बाद भी लोग इस खूबसूरत भारत मंडपम के साथ सेल्फी और तस्वीरें ले रहे हैं. नई दिल्ली में अब भारत मंडपम से भी भव्य और विशाल कन्वेंशन सेंटर बन कर उदघाटन के लिए तैयार है, जिसे खास तौर से अंतराष्ट्रीय बड़े कार्यक्रमों के लिए बनाया किया गया है.
Yashobhoomi का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर का एक हिस्सा बन कर तैयार हो रहा है. इस कंन्वेशन सेंटर का नाम ’यशोभूमि’ रखा गया है . यशोभूमि के निर्माण का पहला चरण पूरा हो गया है और इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके यानी 17 सितंबर को इस भव्य इमारत का उद्घाटन करेंगे.

आपको बता दें कि द्वारका में बन रहा इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर ’यशोभूमि’ 225 एकड़ से अधिक के कंस्ट्रक्टेड क्षेत्र में फैला हुआ है. ये इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर दुनिया की सबसे बड़ी MICE ( Meeting, Incentive, Conference and Exhibitions ) में शुमार होगा.

Yashobhoomi के साथ एयरपोर्ट मेट्रो का भी होगा शुभारंभ
अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी इस इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर ’यशोभूमि Yashobhumi’ के उद्घाटन के साथ साथ द्वारका सेक्टर 21 से 25 के बीच बने एयरपोर्ट मेट्रो लाइन का भी उद्धाटन करेंगे.
अधिकारियों के मुताबिक ये इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर ’Yashobhumi’ राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली बड़ी बैठकों , सम्मेलनों और प्रदर्शनियों के लिए बेहतरीन जगह होगी . ये इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सभी आधुनिक सुविधाओं से लैश होगा.

Yashobhumi / इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर की खासियत
73 हजार वर्गफीट में फैले इस कंन्वेशन सेंटर में सेंट्रल हॉल, के अलावा ग्रैंड बॉलरुम और 15 कन्वेंशन हॉल और 13 मिटिंग्स हॉल बनाये गये हैं.जिनमें बड़ी से बड़ी और छोटी बैठकें भी आयोजित की जा सकेंगी. यहां बनाये जा रहे हॉल की क्षमता 11 हजार प्रतिनिधियों की होगी. यहां देश की सबसे बड़ी LED स्क्रीन भी लगाई जायेगी.
जानकारी के मुताबिक सेंट्रल हाल यानी मुख्य सभागार में 6 हजार प्रतिनिधियों के बैठने की सुविधा होगी, वहीं हाल के अंदर आटोमेटिक कुर्सिया लगी होंगी. विशिष्ट प्रकार के साउंड पैनल लगाये जायेंगे ताकि यहां आने वाले मेहमानों को विश्व स्तरीय वैभव का अनुभव हो .

चीन चरणों में पूरा होगा यशोभूमि का काम
इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर ’यशोभूमि’ का निर्माण तीन चरणों में हो पूरा होगा. पहचा चरण पूरा कर लिया गया है. पहले चरण में एक विश्वस्तरीय कन्वेंशन हॉल , दो एक्जीविशन हॉल,और 3 हजार गाडियों की पार्किंग की सुविधा शामिल है.
वहीं दूसरे चरण में 3 प्रदर्शनी हॉल, 3 हजार 7 सौ कमरों के साथ किट्रेक्टेबल रुफ वाला एक इनडोर एरिना जोड़ा जायेगा जहां करीब 20हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. यहां बनने वाला रिट्रेक्टेबल रुप वाला इनडोर एरेना भारत में अपनी तरह का पहला कंस्ट्रक्शन होगा.ये मल्टी पर्पस एरिना बिंबल्डन के कोर्ट के आकार से लगभग 8 गुना बड़ा होगा.