ग्रेटर नोयडा : ग्रेटर ने नोयडा वेस्ट के आम्रपाली बिल्डर के एक निर्माणाधीन इमारत में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 4 मजदूरों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोयडा वेस्ट के एक मूर्ति चौक के पास आम्रपाली के एक प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन इमारत में हादसा हुआ. कंस्ट्रक्शन साइट पर इस लिफ्ट का इस्तेमाल मजदूर सामान लाने ले जाने के लिए कर रहे थे. लिफ्ट में 9 लोग सवार थे. लिफ्ट अचानक 13वीं मंजिल से गिर गई. इतनी उंचाई से गिरने के कारण लिफ्ट के परखच्चे उड़ गये. लिफ्ट में सवार सभी 9 लोग कंस्ट्रक्शन साइट के मजदूर थे. 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 5 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.
‘मजदूरों की सुरक्षा के नहीं हैं उचित उपाय ‘- स्थानीय मजदूर
घटना के बाद से वहां काम करने वाले मजदूर दहशत में है. स्थानीय पत्रकारों से बाच करते हुए वहां काम करने वाले मजदूरों के मुताबिक सेफ्टी के नाम पर उन्हें केवल एक हेलमेट दिया जाता है.प्रारंभिक हालात को देखते हुए ये साफ है कि मजदूरों और वहां काम करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए इंतजाम बेहद खराब स्तर के हैं.
NBCC के अंतर्गत चल रहा है निर्माण कार्य
आपको बता दें कि निर्माण कार्य मे देरी और अनियमिता के आरोप के बाद नोयडा – ग्रेटर नोयडा के कई बिल्डर जेल में हैं. इनमें से एक आम्रपाली बिल्डर के मालिक अनिल शर्मा भी हैं. अनिल शर्मा पर चेक बाउंस और एक कंपनी का पैसा दूसरी कंपनी में डालने और जानबूझ कर काम को धीमी गति से करने आरोप में गिऱफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तारी के बाद भारत के सुप्रीम कोर्ट ने रियल एस्टेट कानून RERA के तहत कंपनी के पंजीकरण को जुलाई 2019 में रद्द करने का आदेश दिया था और आम्रपाली बिल्डर्स की आधी अधूरी पड़ी परियोजनाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी NBCC लिमिटेड यानी नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सौंप दी गई. इन दिनों NBCC यहां कंसट्र्क्शन का काम कर रही है. ऐसे में मजदूरों और यहां का करने वाले तमाम लोगों के सुरक्षा की जिम्मेदारी NBCC की है.