Saturday, January 17, 2026

G20 Summit से रोमांचित हुआ Bollywood, पीएम Modi के लिए बधाईयों की लगी झड़ी

नई दिल्ली में हुए G20 समिट के जरिये भारत ने विश्वस्तर पर एक नया मुकाम हासिल किया है. G20 समिट के सफल आयोजन पर अब पीएम मोदी को बॉलिवुड सेलिब्रेटिज से भी बधाईयां (Bollywood Celebs Tweet for PM Modi) मिल रही है.

Bollywood सुपर स्टार शाहरुख खान

बॉलिवुड सुपर स्टार शाहरुख खान  ने पीएम मोदी को G20 Summit के सफल आयोजन पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है – “माननीय @नरेंद्र मोदीजी को G20 समिट के सफल आयोजन के लिए बधाई. राष्ट्रों के बीच एकता स्थापित करने और विश्व के लोगों के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए राष्ट्रों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए पहुत बहुत बधाई. इस समिट ने हर भारतीय के दिल में सम्मान और गौरव की भावना पैदा की है. सर, आपके नेतृत्व में हम अलगाव में नहीं बल्कि एकता में समृद्ध होंगे. एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य”

आलिया भट्ट ने दी पीएम मोदी को बधाई

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा है-

“एक पृथ्वी. एक परिवार. एक भविष्य”

भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण..जी20 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए माननीय प्रधानमंत्री @नरेंद्र मोदीजी को बधाई.

इस स्मारकीय घटना को देखना गर्व का क्षण है जो राष्ट्रों के बीच एकता को बढ़ावा देता है और बेहतर भविष्य के लिए गठबंधन बनाता है. यह शिखर सम्मेलन वैश्विक मंच पर हमारे देश के नेतृत्व का एक प्रमाण है”

 अभिनेता रणवीर सिंह

रणबीर सिंह ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा है  “ पूरे विश्व को एक पृथ्वी, एक परिवार एक भविष्य के संदेश के साथ एक बेहतर भविष्य के लिए सभी को जोड़ने के लिए G20 समिट के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से बधाई.

ACTOR RANVVER SINGH ON G20 SUMMIT
ACTOR RANVVER SINGH ON G20 SUMMIT

 अभिनेत्री दीपिका पादुकोन

ग्राउंड ब्रेकिंग जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए बधाई.यह सम्मेलन  हमारे राष्ट्र की क्षमता को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने की दिशा में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. इस बैठक के जरिये विश्व को आगे बढ़कर दिशा दिखाने, राष्ट्र को मजबूत करने और एक बेहतर भविष्य का निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है.

ACTOR DEEPIKA PADUKONE ON G 20 SUMMIT
ACTOR DEEPIKA PADUKONE ON G 20 SUMMIT

Latest news

Related news