बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है. आज (शनिवार, 9 अगस्त) को वो 56 साल के हो गए हैं. अक्षय ने अपने जन्मदिन पर उज्जैन मंदिर में पूजा-अर्चना की. अक्षय की इस यात्रा में दिलचस्प बात यह रही कि, प्रसिद्ध क्रिकेटर शिखर धवन भी उन्हें मंदिर में मिले और दोनों ने एक साथ पूजा की.
VIDEO | Bollywood actor @akshaykumar and cricketer @SDhawan25 visit Mahakaleshwar Temple in Madhya Pradesh’s Ujjain. pic.twitter.com/gB0ijfyJHF
— Press Trust of India (@PTI_News) September 9, 2023
अक्षय ने पहनी थी पारंपरिक भगवा पोशाक तो शिखर ने सफेद कुर्ता पायजामा
अपने जन्मदिन पर अक्षय ने पारंपरिक भगवा पोशाक पहनी और इसके साथ उन्होंने क्लीन-शेव लुक को चुना. दूसरी ओर, शिखर ने पारंपरिक सफेद कुर्ता पायजामा पहन मंदिर पहुंचे थे.
अक्षय कुमार के साथ उनकी बहन, बेटा, भतीजी और उनके करीबी दोस्त भी थे. अक्षय करीब सुबह चार बजे मंदिर पहुंचें और भस्म आरती में शामिल हुए.
देश की समृद्धि के लिए प्रार्थना की
अक्षय कुमार और शिखर धवन दोनों नंदी हॉल में बैठे थे, जहां उन्होंने भस्म आरती अनुष्ठान में भाग लिया. पूजा पुजारी आशीष गुरु ने करायी. पुजारी ने बताया कि अक्षय कुमार ने देश की समृद्धि के लिए प्रार्थना की. अनुष्ठान के एक भाग के रूप में, अक्षय कुमार को प्रसाद के रूप में महाकाल की भस्म (राख) और कलेवा मिला.
मिशन रानीगंज में जल्द नज़र आएंगे अक्षय कुमार
बात काम के मोर्चे की करें तो, अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ का टीज़र गुरुवार को जारी किया गया था.
अक्षय कुमार की ये फिल्म रेस्क्यू थ्रिलर है. इसमें अक्षय मुख्य भूमिका निभा रहे है, फिल्म इस साल 6 अक्टूबर को स्क्रीन पर आएगी. अक्षय जल्द ही 2024 में रिलीज़ होने वाली कई परियोजनाओं पर भी काम कर रहे है. जिसमें बहुप्रतीक्षित हेरा फेरी सीक्वल भी शामिल है
ये भी पढ़ें- TDP Chief Chandrababu Naidu भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार, सुबह 6 बजे…