नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन Joe Biden भारत पहुंचे. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति जो बाइडेन Joe Biden का एयरफोर्स वन विमान लैंड किया है. राष्ट्रपति बाइडेन Joe Biden का स्वागत एयरपोर्ट पर परंरपरागत नृत्य संगीत से स्वागत किया गया. यहां से राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के आधिकारिक निवास स्थान 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंच गये हैं. एयरपोर्ट पर विदेश राज्य मंत्री जेनरल वी के सिंह ने उनका स्वागत किया.
VIDEO | US President @JoeBiden waves after he arrived at Delhi airport to attend #G20India2023.#G20SummitDelhi pic.twitter.com/4HdPPbeSM4
— Press Trust of India (@PTI_News) September 8, 2023
राष्ट्रपति बाइडन अपने द बीस्ट कार (परमाणु हमले का भी इस कार पर असर नहीं होता है) में सवार होकर 74 कारों के काफिले के साथ प्रधानमंत्री निवास पर पहुंच गये हैं
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति द्विपक्षीय वार्ता
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आज पीएम मोदी द्वीपक्षीय बातचीत करेंगे
ये भी पढ़े :-