मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक शुक्रवार को संपन्न हो गई. बैठक खत्म होने के बाद सभी दलों के शीर्ष नेताओं ने साझा प्रेस वार्ता में अपनी बातों को रखा. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गठबंधन I.N.D.I.A के दलों को सतर्क करते हुए कहा कि देश में कभी भी लोकसभा का चुनाव हो सकता है और इसके लिए सभी को अलर्ट रहना होगा. इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने मीडिया को लेकर भी नाराजगी जताई और कहा कि बीजेपी ने देशभर की मीडिया संस्थानों को अपने कब्जे में कर लिया है.
नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश के इतिहास को ये लोग बदलना चाहते हैं. हम लोग सब मिलकर देश के इतिहास को नहीं बदलने देंगे. सब मजबुती के साथ मिलकर लड़ेंगे और समाज के सभी तबके का उत्थान होगा. जाते जाते नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर कहा कि अब जब हमलोग एकजुट हो गए हैं. तो हमारे काम के बारे में भी थोड़ा लिखते रहिएगा.