Friday, February 7, 2025

बिहार में बंद नहीं हो रहा खूनी खेल! रेस्टोरेंट के मैनेजर की गोली मारकर हत्या

आरा: बिहार में अपराध चरम सीमा पर है. ताज़ा मामला आरा से सामने आया जहां रेस्टोरेंट से ड्यूटी खत्म कर वापस गांव जा रहे रेस्टोरेंट मैनेजर की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना रविवार रात देर रात की है . मृतक भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के फरना गांव का रहने वाला विशाल सिंह था. जो आरा के रमना मैदान के पास रेस्टोरेंट से ड्यूटी खत्म कर वापस गांव जा रहा था. इसी बीच बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने आरा बड़हरा के मुख्य मार्ग दौलतपुर–बलुआ पुल के पास गोली मार दी. गोली लगने से मैनेजर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :पहली पत्नी के रहते दूसरी महिला से इश्क लड़ाना पड़ा महंगा, ऑफिस में सबके सामने हुई चप्पल से पिटाई

वहीं मृतक मैनेजर विशाल के पिता गणेश सिंह ने बताया कि हर रोज की तरह विशाल अपने घर से सुबह नाश्ता कर ड्यूटी पर जाता था. वो लगभग 11 बजे रात तक ड्यूटी खत्म कर वापस गांव आ जाता था. रविवार को भी वह ड्यूटी करने के लिए गया हुआ था. जब देर रात तक वापस घर नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर कई बार परिवार के लोगों ने उसे फोन लगाने की कोशिश की लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ था.

इस घटना पर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना रविवार की रात 11 से 12 बजे के बीच हुई. विशाल सिंह की आरा से घर जाते समय रास्ते में मुफस्सिल थाना अंतर्गत दौलतपुर के पास सुनसान जगह पर किसी ने गोली मारकर घायल कर दिया, जिसमें पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस गस्ती वहां पहुंची और घायल को सदर हॉस्पिटल एडमिट करवाया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें :Samastipur Firing: समस्तीपुर कोर्ट परिसर में फायरिंग, दो कैदी घायल, BJP ने मांगा CM का इस्तीफा

फिलहाल पुलिस घटना का सच पता लगाने में जुटी हैं और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी लेकिन सवाल ये कि तमाम दावों के बावजूद बिहार में रोज हत्याएं हो रही है. राज्य का कोई भी इलाका सुरक्षित नहीं है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news