गोरखपुर : बीजेपी इस बार लोकसभा चुनाव में कोई रिस्क लेने को तैयार नहीं है इसलिए हर काम सोच समझ कर और समय से पहले हो रहा है. कई राज्यों में बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. पहले चरण में तीन राज्यों पर बीजेपी की नजर है. मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में तीन महीने से भी कम का वक्त बचा है और इन तीनों राज्यों में बीजेपी ने अपनी रणनीति को अंजाम देना शुरू कर दिया है. इन राज्यों में यूपी से 150 से अधिक MLA को भेजा गया है.
150 से अधिक MLA यूपी से पहुंचे
तीन राज्यों मध्य प्रदेश,राजस्थान और तेलंगाना में उत्तर प्रदेश से लगभग 175 विधायकों MLA की ड्यूटी लगाई गई है. उत्तर प्रदेश के ये सारे विधायक MLA तीनों राज्यों में पहुंचकर मोर्चा संभाल चुके हैं. चुनाव की तैयारियों से लेकर चुनाव प्रचार और बूथ मैनेजमेंट तक ये सारे विधायक देख रहे हैं. मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश के 100 विधायक, राजस्थान में 65 और तेलंगाना में लगभग 10 विधायक भेजे गए हैं. पहली बार में ये सारे विधायक लगभग 10 दिन तक लगातार अपने अपने टास्क पर ध्यान देंगे.
चुनाव अभियान संभालने की जिम्मेवारी
इस लिस्ट में सबसे ज्यादा गोरखपुर से 20 विधायकों के नाम हैं. इन 20 में से 19 विधायकों ने तय इलाके में जाकर चुनावी अभियान शुरू भी कर दिया है.इन तमाम विधायकों का काम है कि वो इलाके की राजनीति और वहां के समीकरण को समझ कर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देंगे. ये विधायक पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी अभियान को देखेंगे. पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने में मदद करेंगे. पहली बार में ये सारे विधायक लगभग 10 दिन तक लगातार अपने अपने टास्क पर ध्यान देंगे. ये सारे विधायक अपनी गतिविधियों को सरल ऐप पर अपलोड भी करेंगे और फिर 10 दिन के बाद लौट आएंगे. इनके काम की समीक्षा होगी और उसके बाद अगले दौर की तारीख तय होगी.