जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे वैसे वार पलटवार का सिलसिला जोरों शोरो से चालू है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने फिर एक बार राहुल गांधी को लेकर मजेदार हमला बोला है. वैसे तो अश्विनी चौबे कांग्रेस की बखिया उधेड़ने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. लेकिन इस बार तो अश्विनी चौबे ने राहुल को डासर तक कह डाला.
जी हाँ दरअसल, केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से जब यह सवाल किया गया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी यात्रा पर निकले हुए हैं. इस पर चौबे ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि-किसानों की बात करने वाले कांग्रेस नेता वास्तव में डांसर हैं. उनको किसानों से कोई मतलब नहीं है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए बताया गया कि किसानों के लिए तो प्रधानमंत्री जी रात दिन लगे रहते हैं. अब राहुल गांधी को दूध – भात खिलाओ और डांस कराने के लिए ले जाओ. यह बात है मोदी कैबिनेट में मंत्री और बक्सर से बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कही है.
वहीं बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि- चाचा – भतीजे की सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है. अपराधी खूनी खेल खेल रहे हैं थानेदार से लेकर पत्रकार तक की हत्या हो रही है. लेकिन अभी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आंकड़ा दिखाने में लगे हुए.