बक्सर के दालसागर के पास NH- 922 पर मौजूद टोल प्लाजा पर अवैध वसूली और टोलप्लाजा कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगा है. जिसकी सूचना पर पुहंची आद्यौगिक थाना की पुलिस ने तीन टोलाप्लाजा कर्मियों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है.
आवेदन देने थाने में पहुंचे ट्रक मालिक ने बताया कि 500 रुपए दिया जा रहा था. लेकिन बालू ट्रक से टोल प्लाजा कर्मियों द्वार दो हजार रुपए की मांग की जा रही थी. विरोध करने पर टोल प्लाजा कर्मियों ने मारपीट की. ट्रक मालिक ने टोल प्लाजा कर्मियों पर आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान पांच हजार रुपए ओर सोने का चेन छीन ली. ट्रक मालिक के दिए आवेदन के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जब ट्रक चालक ने कहा कि उनका ट्रक ओवरलोड नहीं है. वह चाहे तो वजन करा सकते हैं. इस पर सभी ने उन्हें उतार लिया और केबिन में ले जाकर जमकर मारपीट की। इस दौरान उन्होंने लगभग 1.2 लाख रुपये की सोने की चेन और 5 हजार रुपये लूट लिया. इसी तरह का आरोप उत्तर प्रदेश के बालियां जिले के भरौली गांव निवासी आर के ट्रांसपोर्ट के मालिक कुणाल राय का भी है.
मारपीट और लूटपाट के आरोप में तीन टोल कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों शराब के नशे में प्रतीत हो रहे थे. मेडिकल टेस्ट करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई. ऐसे में तीनों को जेल भेजा जा रहा है. पीड़ित के द्वारा प्राप्त आवेदन में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.