Friday, February 7, 2025

छोटी सी बात पर Mobile Phone के दुकानदार को मारी गोली,वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

आरा : बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. ऐसा लग रहा है कि बिहार पुलिस अपराधियों के सामने पस्त हो गई है. अररिया में पत्रकार की हत्या के साथ ही एक और शख्स को गोली मारी गई थी. अब भोजपुर के सिकरहट्टा से गोली मारने की खबर आई है. चकिया गांव में शुक्रवार की देर रात घर के बाहर बैठे मोबाइल फोन Mobile Phone के दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली Mobile Phone दुकानदार के बाएं कंधे में लगी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल दुकानदार को आरा के बाबू बाजार में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

Mobile Phone दुकानदार चकिया का रहने वाला

घायल Mobile Phone दुकानदार  चकिया गांव का रहने वाला है और उसका नाम विनय शर्मा है. विनय मोपती बाजार में मोबाइल की दुकान चलाता है. पिछले पंचायत चुनाव में वह बीडीसी मेंबर पद के लिए चुनाव भी लड़ चुका है. पास के ही एक गांव के दो लड़कों पर गोली मारने का आरोप लगा है. पुलिस की शुरुआती जांच में मोबाइल बनाने और फिर खराब होने को लेकर उपजे विवाद में गोली मारे जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि परिजन किसी विवाद से इनकार कर रहे हैं. दुकानदार की भाभी आरती देवी ने बताया कि वह शाम को अपनी दुकान बंद कर वापस घर लौटे. उसके बाद स्नान कर घर के दरवाजे पर बैठे थे तभी दो लोग पहुंचे और उन्हें गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते भाग निकले. गोली की आवाज सुन कर परिजन घर से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि विनय खून से लथपथ जख्मी हालत में दरवाजे पर गिरे पड़े हैं. उसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए पीरो और फिर आरा सदर अस्पताल लाया गया.

पुलिस छानबीन में जुटी

घटना की सूचना मिलने पर सिकरहट्टा थानाध्यक्ष पवन कुमार भी पहुंचे. एसडीपीओ राहुल सिंह भी पहुंचे और अपने स्तर से छानबीन की. एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला कि मोबाइल ठीक करने के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. राजमहलडीह गांव के दो युवकों पर गोली मारने का आरोप है. दोनों की पहचान कर ली गयी है और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news