नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के तीन दिन के सत्र के आखिरी दिन सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) ने अपना वक्तव्य रखा. दिल्ली में नया कानून लागू होने के बाद ये पहला मौका है जब विधान सभा का सत्र आय़ोजित किया गया है. यही कारण है कि जब से सत्र शुरु हुआ है विधानसभा में बवाल मचा हुआ है. सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) ने आज सदन में जम कर बोला और केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
गृहमंत्री अमित शाह जी कहते हैं कि उनके पास पावर है।
गृहमंत्री जी, आपको ये पावर जनता की सेवा करने के लिए मिली है, जनता को प्रताड़ित करने के लिए नहीं। pic.twitter.com/TVUuJYnlzE
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 18, 2023
दिल्ली वालों को दिलाउंगा उनके अधिकार – Arvind Kejriwal
सत्र के आखिरी दिन सीएम केजरीवाल Arvind Kejriwa ने सदन में माइक पकड़ा और सदन को संबोधित करते हुए कहा कि वो किसी भी हालत में दिल्ली वालों के काम रुकने नहीं देंगे.केंद्र की सरकार चाहे जो कर ले. वो दिल्ली वालों के अधिकार के लिए लड़ेंगे. केंद्र सरकार ने उनके अधिकार छीन लिये हैं लेकिन वो एक बार फिर से उनको अधिकार दिला कर रहेंगे.
दिल्ली के लोगों को मैं भरोसा देता हूँ।
आपका ये बेटा हार नहीं मानेगा। आपने मुझे ज़िम्मेदारी दी है, आपके लिए मैं आख़िरी सांस तक लड़ूँगा। pic.twitter.com/SZNftn736A
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 18, 2023
दिल्ली में विकास केंद्र को पसंद नहीं – सीएम
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2014 से पहले की जब बात होती थी तो घोटालों को लेकर बात होती थी लेकिन अब जब बात होती है तो यहां की शिक्षा, मोहल्ला क्लिनिक, बस सर्विस और जीरो बिजली बिल की बात होती है .हमें जनता ने आशीर्वाद दिया और इन्होंने जनता के साथ पाप किया है.
एक बात सोचने वाली है …. दिल्ली में मोदी जी को अध्यादेश और क़ानून क्यों लाना पड़ा? pic.twitter.com/wsfSXrDMdK
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 18, 2023
सीएम ने भ्रष्टाचार पर अपने पहले कार्यकाल की दिलाई याद
दिल्ली सीएम अरविंद ने अपने पहले कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा कि हमने अपने पहले कार्यकाल में मात्र 49 दिन में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई. कहा पहली बार दिल्ली का कोई मुख्यमंत्री सड़कों पर दो-तीन रात सोया. उस समय के सबसे अमीर आदमी के खिलाफ FIR तक दर्ज करा दी थी.
अफसरों पर है पीएम मोदी का दबाव- सीएम
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि पीएम मोदी सरकारी अफसरों को डरा कर रखा है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के प्रचंड बहुमत वाले रथ को रोक दिया है इस लिए पीएम मोदी ने पार्टी को खत्म करने का संकल्प लिया है लेकिन दिल्ली की जनता ये समझती है और आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका जवाब भी देगी. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील की है आने वाले लोक सभा चुनाव में दिल्ली की सात की सात सीटों पर आम आदमी पार्टी को जितायें.
केंद्र की भाजपा सरकार ने क़ानून बनाकर दिल्ली की जनता के अधिकार छीन लिए। लेकिन मैं दिल्ली के लोगों को आश्वासन देता हूँ कि आपको आपके अधिकार वापस दिलाकर रहूंगा, हम किसी भी हालत में दिल्ली के काम रुकने नहीं देंगे। https://t.co/BqiSLUUOxm
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 18, 2023