बेंगलुरु में पिछले एक हफ्ते से हो रही भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. यहां के कई इलाकों में इतना पानी भर गया है कि लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए नावों की मदद ली जा रही है. यहां के वार्थुर उपनगर में नावों को तैनात किया गया है सबसे प्रभावित इलाकों में बेलांदुर, सरजापुरा रोड, वाइटफील्ड, आउटर रिंग रोड और BEML लेआउट शामिल हैं. इससे पहले, 30 अगस्त को शहर में भारी बारिश हुई थी. तब भी ऐसे ही हालात बने थे.
In Bangalore, instead of the bus getting you to office, you have to get the bus to office. #bangalorerain pic.twitter.com/bAnKlHl89O
— Dale Vaz (@dale_vaz) September 5, 2022
पहली बार पॉश इलाकों में भी भरा पानी
मराठाहल्ली के स्पाइस गार्डन इलाके में टू-व्हीलर्स पानी में तैरते नजर आए. स्पाइस गार्डन से वाइटफील्ड तक पानी भरने के चलते सड़क को बंद करना पड़ा. यह पहली बार है कि कई पॉश इलाकों में पहली बार पानी भरा है. यहां के कई रेजिडेंट्स ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से मदद मांगी है.
Meanwhile in Bellandur, Bangalore. You don't get flat below 2 crores in this society. pic.twitter.com/cugDXGZoio
— The Educated Moron (@EducatedMoron) September 4, 2022
क्लासरूम में भरा पानी, किताबें-बस्ते डूबे
शहर के कई हिस्सों में स्कूलों में पानी भर गया. बच्चों के बैग-किताबें पानी में तैरते दिखे. यहां बच्चे क्लासरूम से पानी निकलने की कोशिश करते दिखे. स्कूल के शिक्षकों और कर्मियों ने किताबों समेत बाकी सामान को पानी से बाहर निकाला.
Shhhhhh..! Just keep paying the taxes!!#Bangalore #BengaluruRain pic.twitter.com/ds7xztqzYz
— harsh nandan (@HNandan23) September 5, 2022
ट्वीटर पर लोगों ने उड़ाया आईटी हब का मज़ाक
बारिश से बेहाल शहर का लोगों ने ट्वीटर पर जमकर मज़ाक उड़ाया. एक यूजर ने लिखा “बेंगलुरु में नौकरी के लिए कोडिंग के साथ-साथ तैराकी भी आना चाहिए” एक दूसरे यूज़र ने लिखा “ शशशशशश चुप चाप टेक्स भरते रहिए” इसी तरह कुछ लोगों ने अपने घर के बाहर बह रहे पानी का वीडियो के साथ लिखा “इतनी बारिश तो मुंबई में रोज़ होती है, आईटी हब की एसी की तैसी ”
Wtf! My house got flooded around 3.30 a.m., ankle deep & water hasn't receded yet. No power since 9 p.m. last night!
It's flowing rivers outside my building & the whole society is submerged in water!!!!Itni barish to roj hoti he Mumbai me!!!
Ghante ka IT hub!!!
Bangalore 😡 pic.twitter.com/GEpHmes8Xb— Roops (@RoopsSaxena) September 5, 2022
एयरपोर्ट पर भी पानी भरा, मुख्यमंत्री पर गुस्सा हुए लोग
भारी बारिश का असर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भी देखा गया. एयरपोर्ट के मेन गेट पर भी पानी भर गया. वाइटफील्ड मेन रोड पर BMC बस पानी में फंस गई, जिसे लोगों ने रस्सी से खींचकर निकाला. कई लोगों ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर निशाना साधा. लोगों ने कहा कि अब बेंगलुरु यूरोपीय स्तर का शहर हो गया है. यहां के इलाके वेनिस जैसे दिखाए देने लगे हैं. एक यूजर ने कहा कि इतना रेवेन्यू इकठ्ठा करने के बाद भी बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर देश के बदतर इंफ्रास्ट्रक्चर में से एक है.
Bangalore drinking water supply to be stopped for 2 days as pumping station in Mandya district is flooded. Over 50 areas won’t have access to drinking water. CM to visit pumping station. Prime areas affected – Sadashivanagar, Indiranagar, Vasanthnagar, Malleshwaram and more.
— Nagarjun Dwarakanath (@nagarjund) September 5, 2022
Bangalore rains hit hard on Sunday night!!#bangalorerains #bangaloretraffic #bellandur #bellandurbridge pic.twitter.com/vVdxRER9yY
— nsrivastava.eth (@nitinkr1991) September 5, 2022
9 सितंबर तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि 9 सितंबर तक कर्नाटक में बारिश जारी रहने की संभावना है. बेंगलुरु, तटीय कर्नाटक के 3 जिले और एक पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है. 5 से 9 सितंबर के बीच कोडागू, शिवमोगा, उत्तरा कन्नड़, दक्षिण कन्नड़, उडुपी और चिकमंगलूर जिलों के लिए यलो अलर्ट यानी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मछुआरों को कहा गया है कि समुद्र की तरफ न जाएं.